नीमच

मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना के तहत नीमच में 26 फरवरी को सामुहिक विवाह सम्‍मेलन आवेदन आमंत्रित 

नीमच 3 फरवरी 2023, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम जनपद पंचायत नीमच द्वारा 26 फरवरी 2023 रविवार को टाउनहाल दशहरा मैदान नीमच में आयोजित किया जा रहा है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विवाह संपन्न कराने वाली प्रत्येक पात्र कन्या को रुपए 11 हजार  रूपये की राशि चेक द्वारा एवं 38 हजार  रूपये की उपहार सामग्री निकाय द्वारा प्रदान की जावेगी। इसके साथ ही जन-प्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों द्वारा उपहार भी दिए जाऐंगे। योजना अंतर्गत आय का कोई बंधन नहीं रहेगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए वधू एवं वर को संयुक्त रूप से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन विवाह तिथि के 15 दिन पूर्व करना होगा। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

वधू म.प्र.की मूल निवासी हो, वधू द्वारा 18 वर्ष एवं वर द्वारा 21 वर्ष आयु पूर्ण कर ली गई हो। वधू, वधू के म.प्र. का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र,वधू व उसके वर के नवीन समग्र परिवार आईडी कार्ड की छाया प्रति, वधू व वर का आधार कार्ड की छाया प्रति, वधू व वर का आयु प्रमाण पत्र, वधू व उसके वर के पास पोर्ट साईज के नवीन 2-2 फोटोग्राफ, वधू व वर का मोबाईल नंबर, कल्याणी होने की स्थिति में पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता महिला होने की स्थिति में कानूनी रूप से तलाक  (न्यायालय के आदेश की प्रति) यदि वधू या अभिभावक भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक है,तो उसकी छाया प्रति (यदि हो तो) उक्‍त दस्‍तावेजों के साथ आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button