मुख्यमंत्री कोरोना पैकेज में 231 विधवाओं को आर्थिक सहायता एवं 310 व्यक्तियों को अनुग्रह राशि स्वीकृत

मुख्यमंत्री कोरोना पैकेज में 231 विधवाओं को आर्थिक सहायता एवं 310 व्यक्तियों को अनुग्रह राशि स्वीकृत
प्रतापगढ़ 21 फरवरी । राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कोरोना पैकेज के तहत अब तक 231 विधवाओं को एक एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं ₹1500 की पेंशन स्वीकृत की गई है जबकि 310 व्यक्तियों को ₹50 हजार प्रत्येक को अनुग्रह राशि स्वीकृत की गई है ।
जिला कलक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 एवं इससे प्रभावित लोगों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता को लेकर आज जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कोविड-19 की समीक्षा बैठक आयोजित हुई । बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की गई ।
जिला कलक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि अब तक जिले में 231 विधवाओं को मुख्यमंत्री कोरोना पैकेज के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है और इन्हें ₹1500 के हिसाब से पेंशन भी स्वीकृत की गई है । जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान जिले के 310 व्यक्तियों को ₹50 हजार प्रत्येक के हिसाब से अनुग्रह राशि भी स्वीकृत की गई है इनमें से 252 व्यक्तियों को अनुग्रह राशि का भुगतान कर दिया गया है शेष प्रक्रियाधीन है ।
उन्होंने बताया कि 21 लोगों के आवेदन पत्रों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुशंसा नहीं होने पर उन्हें भेजे गए हैं ।
उन्होंने बताया कि अब तक कोरोना के तहत 308 व्यक्तियों के कोविड-19 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं एवं 17 के आवेदन पत्रों में कमियां होने के कारण उन्हें 23 फरवरी को आवश्यक दस्तावेज जनाधार, उपचार दस्तावेज, बैंक पासबुक, मेडिकल रिपोर्ट सहित आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकेंगे । इसके पश्चात समिति द्वारा जांच कर शेष रहे मृत्यु प्रमाण पत्र नियमानुसार जारी किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि अभी भी यदि कोई मुख्यमंत्री कोरोना केस एवं अनुग्रह राशि प्राप्त करने के पात्र लोग शेष रह गए हैं वह अनुग्रह राशि के लिए नजदीकी ईमित्र से राशि प्राप्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे । जबकि मुख्यमंत्री कोरोना पैकेज के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, जिला कलक्टर कार्यालय के सहायता विभाग या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।