मुख्यमंत्री घोषणा के बावजूद कोविड बोनस अंक नहीं देने पर सविधा चिकित्सा कर्मी मिले बहरोड़ विधायक से

Chautha Samay @ Kapasan News
डॉ धीरज कुमावत के नेतृत्व में आज CHA और संविदाकर्मी बहरोड़ विधायक बलजीत यादव से चिकित्सा विभाग में सभी संविदकर्मी की समस्याओं से अवगत कराने को मिले जिसमे मुख्यमंत्री महोदय ने भर्तियो कोविड बोनस की घोषणा करने के बाद भी CHA, फ़ार्मासिस्ट, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ,सहायक रेडियोग्राफ़र, लैब टेक्निशियन को इनकी भर्ती में बोनस अंक देने का कोई प्रावधान नहीं किया केवल चुनावी वादा कर दिया जिस पर विधायक महोदय द्वारा विधानसभा में सरकार को ध्यान दिलाने की विनती कि ;इसके साथ ही संविदा पर विभिन्न पदो पर सालो से कार्यरत कर्मचरियों ने नरेगा से भी कम मानदेय को मानवता का हनन बताया और संविदा को पूर्ण तरह बंद कर नियमित भर्ती करने या फिर संविदा पर कार्यरत कर्मचारी को समान पद समान वेतन देने और एक साल के अंतराल में विभिन्न पदो पर नियमित वेकन्सी निकालने संबंधी विधानसभा में सरकार को गेरने के बारे में विनती की । विधायक महोदय ने विधानसभा में 14 सूत्रीय माँगो के साथ इन मुद्दों को उठाने का विश्वास दिलाया । CHA में मनीष दाधीच ,भरों सिंह चुंडावत, नंदकिशोर कुमावत, सुनील भानोदा, तेजपाल कुमावत , प्रकाश खटीक, रामेश्वर चंदेल , दक्ष नायक, अभिषेक उपाध्याय, मनोज मुंगाना, तथा संविदकर्मी में नरेश गर्ग , अरशद ख़ान , देवेंद्र पुरोहित , भगवान लाल बैरवा , आरिफ़ ख़ान, मंजु नाथ योगी , कविता कुम्हार, राधिका सरगरा, सुमित कोदली, गोविंद कोदली, कैलाश जटिया उपस्थित रहे ।