मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत। महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन कर प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Chautha samay@singoli news
सिंगोली (सौरभ तिवारी) :- स्वस्थ बालक बालिका की पहचान करना और वृद्धि निगरानी हेतु समाज में जागरूकता लाकर स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करना तथा बच्चों में उम्र के अनुसार पोषण की आवश्यकता ऊपरी आहार एवं पोषण विविधता जैसे व्यवहारों पर उचित परामर्श को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सोमवार को महिला बाल विकास परियोजना रतनगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन वार्ड क्रमांक 14 में स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन रतनगढ़ पर अनुविभागीय अधिकारी जावद राजेंद्र सिंह चौहान रतनगढ़ मुख्य नगरपालिका अधिकारी गिरीश शर्मा एवं नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती सुगनबाई गुर्जर अध्यक्ष प्रतिनिधि कचरूमल गुर्जर और निर्वाचित पार्षदों की उपस्थिति में किया गया कार्यक्रम के पूर्व सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा कन्या पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया तत्पश्चात सभी अतिथियों का सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती सीमा सोलंकी ,शबाना बी रंगरेज द्वारा फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि कचरूमल गुर्जर ने पोषण माह के अंतर्गत स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा के बारे में बताया गया की हमें हमारे बच्चों के वजन एवं लंबाई ऊंचाई को ध्यान में रखना चाहिए एवं उम्र के अनुसार बच्चों में वृद्धि हो रही है या नहीं यह भी अत्यधिक आवश्यक है के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण कर लाड़ली लक्ष्मी योजना और स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा प्रमाण पत्र वितरित किए गए कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद श्रीमती गायत्री देवी, श्रीमती पूजा देवी, श्रीमती रतन देवी, हरीश माली, बलवंत वर्मा, सहित महिला पुरुष उपस्थित थे।