चित्तौड़गढ़

मुख्यमंत्री दुर्घटना कोष से सहायता दिलाने की मांग को लेकर कपासन उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन
स्थानीय आम मुसलमान अंजुमन कमेटी कपासन के सदर अशफ़ाक हुसैन तुर्कीया,के संयोजन में राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री महोदय अशोक जी गहलोत से मुख्यमंत्री दुर्घटना कोष से सहायता दिलाने की मांग को लेकर
कपासन उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार चौधरी को ज्ञापन दिया गया अंजुमन कमेटी प्रवक्ता गुड्डू खान ने बताया की आज से दो दिन पूर्व शनीवार को कपासन तहसील के धमाँना गाव के बस स्टैंड पर किसी बात को लेकर दो गुट में आपसी विवाद हो रहा था, उसमे बीच बचाव करने गए धमाना निवासी रज्जाक मोहममद पिता शफि मोहममद की इस घटना में मौत हो गई थी,रजाक गरीब परिवार से था, उसके परिवार के रोजगार की जिम्मेदारी उसी के कंधो पर थी, इस घटना से उसके परिवार पर गहरा सदमाँ पहुंचा, तथा उसके परिवार पर रोजगार का संकट खड़ा हो गया, इस ज्ञापन में जिला कलेकटर महोदय चित्तौड़गढ़ एवं
उपखण्ड अधिकारी महोदय कपासन से मुख्यमंत्री सहायता कोष, एवं दुर्घटना कोष से पीड़ित के परिवार को तत्काल सहायता दिलाने की गुहार की गई, ऊक्त ज्ञापन देते समय राजस्थान मंसूरी समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एड़वोकेट शब्बिर
मोहममद मंसूरी,पूर्व पार्षद हाजी अब्दुल रहमाँन मंसूरी, जिला वक्फ कमेटी उपाध्यक्ष मजहर हुसैन, डॉ अंजर साबरी सोसायटि के नायब सदर एड़वोकेट यासुब अली बुखारी एड़वोकेट मौ.ईलियास मेंवाती उपस्थित रहे ,

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button