मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में अभी तक 30.28 लाख उपभोक्ताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

सबसे ज्यादा 4.09 लाख रजिस्ट्रेशन सीकर सर्किल में
योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओ का महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन जरूरी
अजमेर विद्युत वितरण निगम
अजमेर। राज्य सरकार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष की बजट घोषणा के तहत शुरू की गयी मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में अभी तक अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के 30.28 लाख घरेलू उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क योजना का लाभ लेने की लिए उपभोक्ताओं का महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। जिन उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन हो गए है उन उपभोक्ताओं को 1 जून से 100 यूनिट निःशुल्क बिजली का लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता 30 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत अभी तक 66.78 प्रतिशत घरेलू उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। उन्होंने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम के 45.35 लाख कुल पात्र उपभोक्ता है। इनमें से अभी तक कुल 30.28 लाख उपभोक्ताओं अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके है। सबसे ज्यादा 4.09 लाख रजिस्ट्रेशन सीकर सर्किल में हुए है। श्री निर्वाण ने शेष रहे उपभोक्ताओं से भी अपील करते हुए कहा कि वे 30 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर मुख्यमंत्री निःशुल्क योजना का लाभ उठाएं। अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक निर्वाण ने बताया कि अजमेर ज़िलें में 3.82 लाख, बांसवाड़ा ज़िलें में 1.97 लाख, भीलवाड़ा ज़िलें में 3.40 लाख, चित्तौड़गढ़ ज़िलें में 1.89 लाख, डूंगरपुर ज़िलें 1.97 लाख, झुंझुनूं ज़िलें में 3.14 लाख, नागौर ज़िलें में 3.89 लाख, प्रतापगढ़ ज़िलें में 74108, राजसमंद ज़िलें में 1.66 लाख, सीकर ज़िलें में 4.02 लाख तथा उदयपुर ज़िलें में 3.65 लाख उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लिए करवा चुके है।