होम

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का अरनोद में होगा 17 नवम्बर को आयोजन

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का अरनोद में होगा 17 नवम्बर को आयोजन

अर्पित जोशी रिपोर्ट

चिकित्सा विभाग के निर्देशानुसार 14 नवम्बर 2021 से 21 मार्च 2022 तक जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी संदर्भ में दिनांक 17.11.2021 बुधवार को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक ग्राम पंचायत अरनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर में फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ द्वारा सेवायें दी जायेगी तथा टेली कंसलटेंसी द्वारा जटिल बीमारियों हेतु परामर्श प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आयुष चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा सहयोगिनी, स्वास्थ्य मित्र, कोविड स्वास्थ्य सहायक आदि की सक्रिय भूमिका रहेगी।
शिविर में जननी सुरक्षा योजना, शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना से आमजन का लाभांवित करना, सीमित परिवार के प्रति जागरूक करना एवं परिवार कल्याण के साधनों का वितरण किया जावेगा । चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में आमजन को जागरूक करना व निशक्तता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु भी आवश्यक कार्यवाही की जावेगी । कोविड 19 टीकाकरण के प्रथम व द्वितीय डोज से वंचित व्यक्तियों का टीकाकरण करवाना एवं अन्य समस्त नियमित टीकाकरण सेवाएं दी जायेगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button