नीमच

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के पास पहुंचा मामला, धाकड़ युवा महासंघ के राष्टीय उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ एवं वरिष्ट भाजपा नेत्री हेमलता धाकड़ के नेतृत्व में पीड़ित पक्ष ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सौपा ज्ञापन,मामला जावद विधानसभा में लव जिहाद का।

chautha [email protected] news
सिंगोली । जावद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आरोली गढ़वाड़ा में लव जेहाद की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने धाकड़ युवा महासंघ के राष्टीय उपाध्यक्ष व सिंगोली नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ एवं भाजपा की वरिष्ट नेत्री एवं पूर्व राष्टीय महिला इकाई धाकड़ युवा महा संघ की अध्यक्ष हेमलता धाकड़ के नेतृत्व में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मंदसौर प्रवास के दौरान अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए उन्हें ज्ञापन सौपा
श्री धाकड़ के नेतृत्व में पीड़ित पक्ष ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने ज्ञापन में बताया की लड़की की मां के बयान के अनुसार मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण करके रेहान पिता अजीम खान पठान निवासी ग्राम आलोरी गरवाडा ले गया जिसकी शिकायत लेकर प्रार्थीया मन्जुबाई निवासी ग्राम लुहारिया चुण्डावत थाना रतनगढ़ पहुंची कि मेरी पुत्री ससुराल ग्राम दामोदरपुरा थाना जावद, को रेहान पिता अजीम खान पठान जाति मुसलमान निवासी ग्राम आलोरी गरवाडा थाना रतनगढ़, मोबाईल नम्बर 6370365738 9009238620 का बहला फुसलाकर अपहरण कर ग्राम दामोदरपुरा थाना जावद से दिनांक 29.11.2022 को ले गया है. वह मेरी पुत्री के साथ गलत संबंध कर सकता है तथा कोई घटना घटित कर सकता है व मेरी पुत्री का धर्म परिवर्तन करवा सकता है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि उक्त अपराधी को पकड़ा जाये और सख्त कार्यवाही की जावे मेरी पुत्री को हमारे परिवार वालों को सौपा जाये तथा उक्त अपराधी पूर्व में भी किसी अन्य हिन्दू समाज की लड़की के साथ छेडछाड कर चुका है, जिसकी रिपोर्ट रतनगढ थाने में दर्ज है। इस घटना में रफीक पिता सिद्दीक खान, इमरान पिता रईस खान सफीक पिता वहीद खान, अय्युब पिता बाबू खा. समीर पिता अप्पु खा आसिफ पिता मुन्ना खान पप्पु पिता रज्जाक खान, भुट्टा पिता रज्जाक खान वाहिद (वाहफ) पिता बाबू खां गुड्डू पिता मुन्ना खा, जावेद पिता जब्बार खा सभी निवासी ग्राम आलोरी गरवाड़ा के निवासी हैं, जो कि रेहान की माता एवं उसके मकान से सामान खाली करवाकर कही और बसाने में इन लोगों का सहयोग है तथा आसिफ पिता मुन्ना खान निवासी ग्राम आलोरी गरवाड़ा के घर में इन लोगों का सामान रखा है। परिजनों ने मांग की गई की उपरोक्त अपराधीयों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही हो और मेरी पुत्री को ढूंढ कर मुझे सौंपा जाए उन्होंने अंदेशा जताया कि मेरी पुत्री के साथ कहीं श्रद्धा जैसी घटना ना हो जाए।

Related Articles

Back to top button