सिरोही
मुनि महाराज का वास्तानेश्वर व सरूपगंज में विशाल वार्षिक मेला हुआ आयोजित

सरूपगंज। मुनिराज मेला कमेटी व श्री वासथानेश्वर महादेव मेला समिति आबूराज सिरोही द्वारा विशाल वार्षिक मेला आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में साधु संत महात्माओं ऋषि-मुनियों व भक्तगणों का आगमन हुआ।
स्वरूपगंज मुनिराज मेला कमेटी द्वारा श्री श्री 1008 रसों सिद्ध शमशेरगिरी मुनि महाराज का वार्षिक मेला बड़ीधुमधाम से आयोजित हुआ। सुबह 10बजे ढोल बाजोसे रथ में शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें नाचते हुए महिलाएं बच्चे ग्रामवासी व भक्तगणों ने भाग लिया।
महाआरती के बाद दोपहर को महा प्रसादी का आयोजन रखा गया, कल रात्रि को भजन संध्या का आयोजन रखा गया, जिसमें भजन कलाकार शंकर चौधरी ने शानदार प्रस्तुति दी व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।