मुरला माता मेले में बगड़ावत में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़

Chautha Samay@Kapasan News
कपासन
क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मुरला माता मंदिर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्रि मेले में गुरुवार को बालू राम गाडरी एंड पार्टी द्वारा मेवाड़ का प्रसिद्ध बगड़ावत खेल का मंचन किया। इस दौरान चित्तौड़ प्रतापगढ़ डेयरी चेयरमैन बद्री जाट जगपुरा,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि प्रकाश जाट मेवदा, दामाखेड़ा सरपंच मोहनलाल जाट अतिथि रहे। बालू राम गाडरी एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत बगड़ावत कार्यक्रम में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र से हजारों दर्शकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।मेले में युवाओं पुरुषों एवं महिलाओं ने बगड़ावत खेल मंचन का जमकर लुत्फ उठाया। बालू राम गाडरी एंड पार्टी के बैनर तले आयोजित बगड़ावत कार्यक्रम में बालू राम गाडरी सह गायक माधु गुर्जर कारोई नानूराम गुर्जर शाहपुरा प्रकाश राव त्रिवेणी नरेश माली भादसोड़ा किरण डांगी मावली माधव गाडरी भादसोड़ा नारायण खारोल शाहपुरा स्थानीय प्रतिभावान कलाकार नारायण लाल जाट सहित सहयोगी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम पर श्रोता आनंदित हो उठे।