चित्तौड़गढ़

मुस्कान सोसाइटी ने सी डी एस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि

मुस्कान सोसाइटी ने सी डी एस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पे मिटने वालों का यही बाक़ी निशां होगा – शारदा

निम्बाहेड़ा सुरेश नायक
मुस्कान सोसायटी के तत्वाधान में हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं हेलीकॉप्टर में सवार अन्य 11 देश के जांबाजो के शहीद होने पर शोक व्यक्त करते हुए, उन सभी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और स्वर्गीय पुनीत आत्माओं की शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की। “शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पे मिटने वालों का यही बाक़ी निशां होगा” इस वक्तव्य के साथ नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने शहीद हुए सभी वीर सपूतों को स्मरण करते हुए कहा है इनकी देश सेवा और बलिदान को बरसों बरस देशवासी याद रखेंगें।ईश्वर इन वीर सपूतों को अपने चरणों में स्थान दे।

श्रंद्धाजलि कार्यक्रम में संस्था संस्थापक भजन जिज्ञासु, एजाज अहमद, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा,मुस्कान सोसायटी अध्यक्ष शमशु कमर, , सचिव फैसल खान, टाईगर संस्थान के प्रवक्ता खुर्शिद ऐजाजी पार्षद शबाना खान ,पुष्पा वच्छानी, फिरदोस बी, राजेश साण्ड, ओम बाहेती,धर्मपाल जाट,ए पी पी फ़हीम खान बक्शी,प्राचार्य नीतू गुप्ता,डॉ शमा खान,एस एस अग्रवाल,यू एस शर्मा,शांति लाल दायमा,शायर जमील अहमद, एडवोकेट अब्दुल कलाम,मैना आचार्य,नीलम प्रजापति,मदन प्रजापति,शाहिद दस्तक,व्याख्याता अनीता,मधु गुगलिया,फजलुर रहमान,अनिल कुमार चेलावत,सुनील कुमार डूंगरवाल,वीणा बंसल,नफीस यहअहमद,प्रवीण कुमार,अभिषेक,मांगीलाल कुमावत,तहजीब गोरी,प्रमिला चौधरी,हाफिज सोहैल,मेहरून्निसा, नाहिद खान आदि उपस्थित थे!

Related Articles

Back to top button