चित्तौड़गढ़

मुस्लिम समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद उल फितर का त्योहार

Chautha Samay@Kapasan News

कपासन
स्थानीय मुस्लिम समाज के द्वारा ईद ऊल फितर का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया,
अंजुमन कमेटी प्रवक्ता अब्दुल गफ्फार खान के अनुसार सुबह 8 बजे जामा मस्जिद मोमिन मोहल्ला से ईद का जुलूस रवाना हुआ जो गुलाब सागर स्थित ईदगाह पहुंचा जहा कलंदरी मस्जिद इमाम अब्दुर्रहीम ने तकरीर पेश की, इसके पश्चात कपासन शहर काजी मौलाना सईद ने ईद की नमाज अदा करवाई, मुल्क में अमन चैन, वह खुशहाली की कामना की, सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद पेश की नमाज के पश्चात अंजुमन सदर अशफ़ाक हुसैन तुर्कीया ने पुलिस उप अधीक्षक गीता चौधरी, का शाल ओढ़ा कर एवम् कपासन थानाधिकारी फूल चंद टेलर का साफा बंधवा कर अभिनंदन कर प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया ,इस अवसर पर अंजुमन सेक्रेटरी सैयद असलम अली, नगरपालिका उपाध्यक्ष एजाज अली, पूर्व पार्षद राजीव सोनी, जूनेद अंसारी, मजहर हुसैन, सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव अकरम मंसूरी, सहित हजारो लोग उपस्थित रहे।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button