मुहिम की शिक्षा जागृति अभियान की प्रतापगढ़ में बैठक हुई आयोजित,धरियावद की टीम भी हुई मुहिम बैठक में सम्मिलित

धरियावद। प्रतापगढ़ के बावड़ी मस्जिद में मुहिम एजुकेशन द्वारा मुहिम के जिम्मेदारों ने स्थानीय जिम्मेदारों एवं स्थानीय लोगों के बीच बैठक आयोजित हुई। बैठक में धरियावद टीम के स्थानीय लोगो ने भी भाग लिया। बैठक की शुरुआत मौलाना जफरुल्ला खान पठान मुस्लिम महासंघ जिलाध्यक्ष द्वारा तिलावते कुरान से की। बैठक का संचालन मोहम्मद परवेज़ खान बैंगलौर द्वारा किया गया। बैठक में मुहिम के जिम्मेदार अख़्तर हिंदुस्तानी वाईस प्रिंसिपल जोधपुर,मोइनुद्दीन व्याख्याता अंग्रेजी कोटा से एवं चनेसर खा चानिया व्याख्याता उर्दू जैसलमेर ने भाग लिया। इस दौरान बैठक में तालीम की बेदारी के साथ-साथ मुहिम अल्पसंख्यक मुस्लिम एजुकेशन हॉस्टल एवं वेलफेयर सोसाइटी हॉस्टल तामील मुहिम के द्वारा कोटा में खरीदी गई हॉस्टल 150 छात्राओं हेतु खरीदा गया उसके इमदाद के लिए बैठक में बात रखी गई। बताया कि मुहिम मुस्लिम समाज में पूरे राजस्थान में शिक्षा जागृति अभियान चलाएगा। मुहिम द्वारा अब तक किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी। मुहिम द्वारा किए गए अब तक के तालिमी काम हर जिले में लाइब्रेरी,स्टूडेंट हेल्प डेस्क,कैरियर काउंसलिंग व सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए कोचिंग सेंटर कायम करना और कोटा में मुहिम हॉस्टल बॉयज एवं गर्ल्स हॉस्टल कायम करने के मकसद को तफ़सील से बताया गया। साथ ही स्थानीय साथियों ने प्रतापगढ़ के हालात के बारे में जानकारी दी। बैठक में धरियावद से प्रदेश प्रवक्ता मुस्लिम महासंघ जुबेर अहमद,जफरुल्ला खान पठान मुस्लिम महासंघ जिलाध्यक्ष,ग्रामीण जिलाध्यक्ष सैयद साकिर अली,संरक्षक मोहम्मद हुसैन पटवारी,मुबारिक हुसैन मंसूरी,प्रतापगढ़ से मोहम्मद हुसैन मंसूरी,कालू खान घोसी प्रिंसिपल शाहिद हुसैन शेख, जाकिर हुसैन,अफजलअध्यापक गादोला,रहमत अली,एजाज हुसैन,मुबारिक हुसैन मंसूरी, अब्दुल गफ्फार घोसी सहित शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े व अन्य मुस्लिम समाज के जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।