मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत, आकाशीय बिजली गिरने से पशुक्षति की राशि स्वीकृत

मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत,
आकाशीय बिजली गिरने से पशुक्षति की राशि स्वीकृत
प्रतापगढ़, 22 दिसम्बर। जिले में हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने जारी स्वीकृति आदेश में बताया कि प्रतापगढ़ तहसील के सड़क दुर्घटना में गंधेर निवासी मुकेश प्रजापत की मृत्यु होने पर मृतक की पत्नी ज्योति, बड़ीलांक निवासी भैरूलाल मीणा की मृत्यु होने पर मृतक की पत्नी सीताबाई, विद्युत करंट लगने से हनुमान चौराया निवासी मुकेश मीणा की मृत्यु होने पर मृतक की पत्नी दीपा कुमारी को एक-एक लाख रूपये की मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
इसी तरह से सड़क दुर्घटना में अरनोद तहसील के बनेड़िया निवासी विद्या मीणा की मृत्यु होने पर मृतक के पिता जितेन्द्र मीणा, नाथूखेड़ी निवासी प्रकाशचन्द्र मीणा की मृत्यु होने पर मृतक की पत्नी सुशीला व सड़क दुर्घटना में उपचार के दौरान धमोत्तर निवासी जितेन्द्रसिंह की मृत्यु होने पर मृतक की पत्नी सोनू कुंवर को एक-एक लाख रूपये की मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृती के आदेश जारी किए है।
आकाशीय बिजली गिरने से पशुक्षति की राशि स्वीकृत
आकाशीय बिजली गिरने से जिले में पशुक्षति की राशि एक लाख 16 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। जिला कलक्टर ने जारी स्वीकृति आदेश में बताया कि प्रतापगढ़ तहसील में आकाशीय बिजली गिरने से 12 बकरियों की मृत्यु होने पर खेरमंगरी, बरड़िया निवासी दुर्गा बंजारा को 36 हजार रूपये, पीपलखूंट तहसील के बोरी-पी निवासी लक्ष्मणलाल भील के बैल की मृत्यु होने पर 20 हजार रूपये, बोरी-पी निवासी धीरमल मईड़ा के एक भैंस की मृत्यु होने पर 30 हजार रूपये व धरियावद तहसील के मानपुर आड़ निवासी शंकरीया मीणा की एक भैस की मृत्यु होने पर 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।