चित्तौड़गढ़

मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Chautha [email protected] Kapasan News
मुख्यमंत्री चिरजिवी मेगा स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ प्रधान भेरूलाल चौधरी ने किया।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश रायपुरिया ने बताया कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी मेगा शिविर का शुभारंभ प्रधान भेरूलाल चौधरी सहित कहीं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।शिविर मे जिला स्तर से स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्जन शिशु रोग विशेषज्ञ,नाक,कान,गला रोग
विशेषज्ञ,फिजिशियन एवं दन्त रोग विशेषज्ञ द्वारा सेवाए दी गई। शिविर में 635 विभिन्न बिमारियो के मरीजो का ईलाज किया जाकर दवाईयों दी गई । इस दौरान विभिन्न प्रकार की जाचे की रोगियों को उपलब्ध कराई गई इस अवसर पर 7 नसबन्दी ओपरेशन चिकित्सा कार्मिकों द्वारा किए गए । समारोह के शुभारंभ मे खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओम प्रकाश रायपुरिया ने चिरजिवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं लोगो को इसमे ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने हेतु प्रेरित किया । शिविर का निरिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वाअधिकारी चित्तौड़गढ डॉ रामकेश गुर्जर ने किया जिसमे सभी जिला स्तरीय चिकित्सको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रधान हर्षवर्धन सिंह गार्डन ने की विशिष्ट अतिथि ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश जाट नगर पालिका पार्षद प्रतिनिधि राजीव सोनी, कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश व्यास रहे ।प्रधान भैरू लाल चोधरी ने शिविर के लिए सभी मेडिकल टीम को कार्य हेतु धन्यवाद किया गया शिविर में पंद्रह विकलांग प्रमाण पत्र जारी किए गए । पोस्ट कोविड बिमारियो का भी उपचार किया गया। डॉ रायपुरिया ने आगामी दिवस पर नगर पालिका क्षेत्र में शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों का अपर्णा ओड़ाकर सम्मान किया इस अवसर पर डॉक्टर महेंद्र कुमार शर्मा डॉ धीरज कुमावत डॉ सुग्रीव मीणा , एवं जयंत जोशी सहित चिकित्सा कार्मिक उपस्थित रहे।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button