चित्तौड़गढ़

मेघवाल समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन बैठक संपन्न # 1 Super best amazingly

मेघवाल समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन बैठक संपन्न # 1 Super best amazingly

मेघवाल समाज

जिला चित्तौड़गढ़ में मेघवाल समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन प्रतिभा सम्मान समारोह की बैठक गांव सावा में बाबा रामदेव जी के मंदिर पर राजस्थान मेघवाल समाज सुधार सोसाइटी, राजस्थान मेघवाल समाज रजिस्टर्ड, मेघवाल युवा महासभा मेवाड़, मेघवाल समाज विकास संस्था निंबाहेड़ा, द्वारा बैठक रखी गई.

गांव का किसान जब शहर से जुड़ेगा तभी क्षेत्र का विकास संभव हैं:- प्रभारी मंत्री मुरारी लाल मीणा # 1 Super best amazingly

बैठक के मुख्य अतिथि शंकर लाल मेघवाल भावलिया जबकि बैठक के अध्यक्ष उदय राम मेघवाल सीताराम जी का खेड़ा, थे विशेष अतिथि के रुप में सावा पंचायत के सरपंच कन्हैया लाल मेघवाल, थे अतिथियों ने सबसे पहले संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया.

सुप्रीम कोर्ट

उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष रामचंद्र बामणिया ने बताया कि बैठक में मेघवाल समाज विवाह समारोह सम्मेलन के लिए प्रत्येक पंचायत से 1 अध्यक्ष बनाया जाएगा जो पंचायत की अपनी कार्यकारिणी बनाकर अपने क्षेत्र के विवाहित जोड़ों का चयन करेंगे.

बैठक में मेघवाल समाज के साथियों ने 5 जोड़ों का सम्मेलन में विवाह करने का आश्वासन दिया और कहा कि अधिक से अधिक जोड़ों का चयन करके सम्मेलन को सफल बनाएंगे तथा गांव गांव से मेघवाल समाज के सदस्यों ने सम्मेलन में सहयोग करने का आश्वासन दिया.

play store new

चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें

प्रतिभा सम्मान के लिए बैठक में 70% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले वर्ष 2018 के छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के साथ-साथ जो भी मेघवाल समाज में किसी भी क्षेत्र में प्रतिभाएं हैं उनका सम्मान भी किया जाएगा. बैठक में प्रतिभा सम्मान के लिए संयोजक व्याख्याता राधेश्याम कमांली अरनिया जोशी  11 सदस्यों की कमेटी बनाएंगे जो प्रतिभा सम्मान के लिए कार्य करेगी.

राजीविका

विवाह समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए कोषाध्यक्ष के पद पर मांगीलाल मेघवाल अध्यापक निंबाहेड़ा को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया. साथ ही साथ विवाह समारोह के लिए चित्तौड़गढ़ तहसील से मुकेश मेघवाल सेती उपाध्यक्ष पद के लिए किशनलाल कंथारिया निंबाहेड़ा तहसील के लिए दुर्गाशंकर टाई का खेड़ा उपाध्यक्ष पद के लिए भेरूलाल मुरलिया को सर्वसम्मत से मनोनीत किया.

राजीविका

विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष कालूराम मेघवाल सावा को अपनी कार्यकारिणी बनाएंगे यह भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि चित्तौड़गढ़ मैं मेघवाल समाज के लिए छात्रावास हेतु जिला कलेक्टर महोदय को प्रार्थना पत्र दिया जाएगा.

राजीविका

बैठक निंबाहेड़ा में मेघवाल समाज छात्रावास के निर्माण हेतु गंगाराम कल्याणपुरा ने अपने पुत्र की शादी के अवसर पर ₹11000  आर्थिक सहयोग दिया बैठक में जिला अध्यक्ष रामचंद्र बामणिया, छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष हजारी लाल मेघवाल, विवाह समारोह के अध्यक्ष कालूराम मेघवाल, प्रतिभा सम्मान समारोह के अध्यक्ष नंदलाल चोरड़िया, प्रतिभा सम्मान के संयोजक राधेश्याम कमांली शंभू लाल मेघवाल फलवा, गंगाराम कल्याणपुरा

उदय राम सीताराम जी का खेड़ा, शंकर लाल भावलिया, नंदलाल कमाली, रामपाल डोरिया,  मांगीलाल मेघवाल अध्यापक निंबाहेड़ा, मांगीलाल बामणिया निंबाहेड़ा, नंदलाल मेघवाल गादोला, भगवान लाल शारीरिक शिक्षक, ओम प्रकाश मीणा का कंथारिया, किशन लाल सावा, जगदीश चंद्र सावा, राजेश कुमार बडोली माधोसिंह, धनराज सावा, भेरूलाल सावा, बगदीराम सावा, राजकुमार ओछड़ी, भंवर लाल ओछड़ी, पवन कुमार औरडी, किशन लाल ओछड़ी, मुकेश कुमार शेती, मोहनलाल ओरडी, कालूराम सावा घाटी, भंवर लाल औछड़ी, श्यामलाल सावा, किशन लाल नया खेड़ा, आदि मौजूद थे.

Click: Neemuch Mandi Bhav

मेघवाल समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन बैठक संपन्न # 1 Super best amazingly

Related Articles

Back to top button