मेडिकल के क्षेत्र में अनिल निनामा ने किया ग्राम पंचायत उठेल का नाम रोशन

मेडिकल के क्षेत्र में अनिल निनामा ने किया ग्राम पंचायत उठेल का नाम रोशन।
प्रतापगढ़ जिले के गांव पुनिया खेड़ी गांव के अनिल निनामा ने नीट 2021 को क्वालीफाई कर एमबीबीएस में प्रवेश के लिए योग्यता हासिल की है। 12 वीं पास करने के बाद में अनिल को परिजनों ने एलन कोचिंग कोटा में भेज दिया था लेकिन अनिल ने मोटी फीस देकर के कोचिंग से पढ़ाई करना उचित नहीं समझा और स्वयं मेहनत करी एवं अनिल अपनी सक्सेस का श्रेय माता उर्मिला पिता नंदलाल एवं राजेश निनामा को देते हैं।
अनिल के भाई राजेश बताते हैं कि मुझे एमबीबीएस डॉक्टर बनना था लेकिन मैं नहीं बन पाया इस वजह से मेरा सपना था कि मेरा भाई एमबीबीएस डॉक्टर बने और आज वह करके दिखाया है मेरे छोटे भाई ने
अनिल को गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज (आर यू एस ए एच एस कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंस जयपुर) द्वारा एस एन एम सी कॉलेज जोधपुर अलॉट हुआ है।
परिजन छात्रावास वार्डन सुगना, जेइन भेरूलाल, व्याख्याता डॉ गणेश भी अनिल के प्रेरणा स्रोत रहे हैं।