मेडिकल छात्र हनिमेश को न्याय दिलवाने को लेकर टीइएफ ने दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन

प्रतापगढ। ट्राइबल एम्प्लॉयज फेडरेशन राजस्थान के प्रदेश प्रवक्ता रंगलाल मईड़ा ने बताया कि एस के मेडिकल कॉलेज सीकर के छात्र बांसवाड़ा निवासी हनिमेश खांट (20 ) की 19 जून को कॉलेज के बॉयज होस्टल में ही हत्या कर दी गई ।लेकिन आज तक आरोपियों का खुलासा पुलिस द्वारा नही किया गया ।इसलिए टीइएफ के सभी जिले में क्रमश प्रतापगढ, डुंगरपुर,बांसवाड़ा,उदयपुर में जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारीयो तथा सदस्यों ने मिलकर छात्र हनिमेश को न्याय दिलाने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर के मार्फ़त ज्ञापन दिया।
सभी ने ज्ञापन देकर निम्न मांगों को पूरा करने की मांग रखी।
1- छात्र हनिमेश की हत्या की जांच एसओजी या उच्च स्तरीय कमेटी से जांच होकर अतिशीघ् आरोपियों की गिरप्तारी की जाए एवं सख्त से सख्त सजा मिले।
2- पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जावे।
3- उक्त घटना किसी अन्य छात्रों के साथ दुबारा न हो इस हेतु होस्टल में पर्याप्त सुरक्षा प्राप्त हो।
प्रतापगढ जिले से ज्ञापन देने में जिला अध्यक्ष किशनलाल अहारी,जिलाउपाध्यक्ष-बालाराम मीणा ,प्रदेश उपाध्यक्ष- लक्ष्मीनारायण परमार,कोषाध्यक्ष- तुलसीराम डिंडोर,शान्तिलाल डिंडोर संरक्षक ,मोहनलाल मीणा संरक्षक,दिनेश वडेरी संरक्षक,नानूराम मीणा जिला महासचिव,रामचन्द्र मीणा सभाध्यक्ष प्रतापगढ,ब्लॉक अध्यक्ष धरियावाद- दिनेश कुमार,दलोट- नारायणलाल ,सुहागपुरा – तेजराम मीणा,प्रतापगढ- मुकेश कुमार मीणा,पीपलखूंट- विश्राम मईड़ा, धमोतर- मोहनलाल मीणा आदि सदस्य उपस्थित थे।