मेरी माँ की तरह यंहा कई माताए जिनका मुझे आशीर्वाद मिला – श्री परिहार स्व. कमला देवी परिहार की स्मृति में अटल बस्ती के 200 से अधिक परिवारों को कंबल वितरित किए | The News Day


नीमच।
4 दिसम्बर/ बट 4 जनवरी 2017 को नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार की पूज्य माताजी स्वर्गीय कमला देवी की पुण्य स्मृति के अवसर पर प्रतिवर्ष क्षेत्रीय विधायक श्री परिहार द्वारा विभिन्न सेवा के प्रकल्प के कार्य किए जाते हैं इसमें जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकताओं की चीजें देना अथवा भोजन वितरण करने जैसे अनेक जनसरोकार के कार्य किए जाते रहे हैं । इसी कड़ी में आज उनकी पूज्य माता जी स्व. श्रीमती कमला कुंवर पति स्व. ठाकुर हरि सिंह जी परिहार की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर पुराना हाट मैदान के पास स्थित श्री अटल बिहारी वाजपेई नगर (सेवा बस्ती) में भारत विकास परिषद के तत्वाधान में जरूरतमंद बस्ती के लगभग 200 परिवारो को उनके बीच पहुँच कंबल एवं मिठाई वितरित की ।
इस अवसर पर विधायक श्री परिहार द्वारा अपने सभी परिवार जनों के साथ जिनमें बड़े भाई लोकेंद्र सिंह परिहार ,पत्नी श्रीमती चित्रा सिंह परिहार, बहन एवं भतीजी की उपस्थिति में गरीब बस्ती निवासियों को कंबल वितरित किए व उन्हें पुष्पांजली अर्पित की ।
कार्यक्रम में भाजपा के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत द्वारा स्वागत भाषण दिया एवं विधायक श्री परिहार द्वारा गरीबों के लिए किया जा रहे विकास कार्यों की श्रृंखला के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित द्वारा कहा कि, आप विधायक जी के यंहा आये थे आज विधायक जी आपके पास आये है, आपकी बस्ती में अनेक समस्याएं है, मुख्य रूप से पानी बिजली, सड़क, सोचालय की समस्या को हल करेंगे । आपके हर सुख दुख में विधायक जी खड़े है आज तक इस बस्ती की किसी ने सुध नही ली लेकिन विधायक जी ने इसे गोद लिया वे इसकी दशा दिशा अवश्य सुधारेंगे।
संतोष चोपड़ा ने कहा कि, विधायक जी उदारमना है आपकी सभी समस्याएं दूर करेंगे, आपके बस्ती में सभी समस्याएं दूर होगी ।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष संतोष खंडेलवाल ने कहा कि भारत विकास परिषद हमेशा से गरीबों व पिछड़ों के लिए उत्थान के कार्य करता है यहां के निवासियों के लिए भी भारत विकास परिषद सदैव तत्पर रहकर कार्य करेगा वह इनकी जो भी जरूरत है उन्हें पूर्ण करने का प्रयास कर आपको पूरा सहयोग करेंगे । विधायक श्री परिहार द्वारा इस बस्ती में आना और यहां के गरीबों की सुध लेना उनके उदार व्यक्तित्व को दर्शाता है संस्था सदैव उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगी।
यहां श्री परिहार ने अपनी माताजी को याद करते हुए बताया कि पिताजी के देहावसान के बाद किस प्रकार उनकी माताजी ने संघर्षों के साथ उन्हें बड़ा किया व इस मुकाम तक पहुंचाया जिसके वे सदैव ऋणी रहेंगे उन्होंने कहा कि माता जी की पूर्ति कोई नहीं कर सकता है लेकिन आप सब बस्ती वालों के बीच मुझे कई माताएं मिली व उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। मैं आपके द्वारा दिए इस प्रेम का ऋण यहां के निवासियों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देकर चुकाऊंगा। आप विगत दिनों मेरे पास आए थे आज मैं आपके पास आया हूं आपने जो समस्याएं मेरे समक्ष रखी है उनका शीघ्र निराकरण होगा सामाजिक संस्थाओं केंद्र व शिवराज सरकार की योजनाओं के माध्यम से यहां के निवासियों को जमीन के पट्टे मिलेंगे,बेहतर स्वास्थ्य के लिए भारत विकास परिषद के साथ मिलकर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, नगरपालिका के माध्यम से अस्थाई शौचालय एवं पानी, बिजली आदि की व्यवस्था भी शीघ्र ही की जाएगी। श्री परिहार ने बस्ती की सबसे वरिष्ठ राधा बाई का स्वागत किया व पैर छूकर आशीर्वाद लिया । तत्पश्चात सभी को कंबल वाह मिठाई वितरित की।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, भीम सिंह सैनी,सुनील तिवारी, राजेश डबकरा, मुकेश सिसोदिया,नपा के श्याम टांकवाल, लोकेश चांगल,नारायण,खंडेलवाल,अमन दीवान राम गोपाल पाराशर, शेखर सेन, आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना द्वारा किया गया।