चित्तौड़गढ़

मेवदा में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

Chautha [email protected] News
कपासन
क्षेत्र कि निकटवर्ती ग्राम पंचायत मुंगाना के मेवदा ग्राम में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरुवार सांय काल किया गया।आयोजित समारोह में चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला परिषद प्रतिनिधि प्रकाश जाट मेवदा ने की एवं विशिष्ट अतिथि युवा उद्योगपति रतन भाई सूरत पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रकाश जाट भिचर रहे। समापन समारोह का संचालन कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश व्यास ने किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया। जिनमें जय वीरू क्लब मेवदा विजेता और दबंग क्लब मुंगाना उप विजेता रही। डेयरी चेयरमैन जगपुरा ने विजेता टीम को ग्यारह हजार रु एवं ट्रॉफी और उपविजेता टीम को पाच हजार रु और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर देवी लाल जाट पप्पू लाल लादू लाल प्रकाश चंद्र देवीलाल अर्जुन गोपाल नारायण बद्रीलाल देवीलाल मुस्ताक साहिल राजू सिंह उदल कालू पवन राव एवं कई युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने विजेता एवं उपविजेता टीम के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आज के खेल से प्रेरणा लेने एवं आप के प्रदर्शन में जो कमी रही है उसे ध्यान में रखते हुए भविष्य में उसकी पुनरावृत्ति न हो यह प्रयास करें। उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों को कहा कि आज के समय में युवाओं का आकर्षण नशे के प्रति बढ़ता जा रहा है उस से दूरी बनाए। नशे की बढ़ती हुई प्रवृत्ति युवाओं का भविष्य समाप्त कर सकती है। जगपुरा ने युवाओं से आह्वान किया कि आप इस खेल को लगातार बनाए रखें ,खेल के माध्यम से ही हम हमारे शरीर को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रख सकते हैं । समारोह को जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि प्रकाश जाट मेवदा युवा उद्योगपति रतन भाई सूरत ने संबोधित किया। आयोजक मंडल की ओर से आभार सत्य प्रकाश व्यास ने व्यक्त किया। सभी जनप्रतिनिधियों का मेवदा ग्राम वासियों द्वारा उपर्णा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button