प्रतापगढ़

मेवाङ क्षत्रिय महासभा प्रतापगढ के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न, डी.डी.सिंह सम्भागीय अध्यक्ष व विश्वजीतसिह जिलाध्यक्ष पद पर चयनित

प्रतापगढ़। मेवाङ क्षत्रिय महासभा जिला कार्यकारिणी प्रतापगढ के चुनाव दिनांक 03 मई, 2023 को मेवाङ क्षत्रिय महासभा प्रतापगढ के जिलाध्यक्ष डी.डी.सिंह राणावत की अध्यक्षता व मेवाङ क्षत्रिय महासभा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष नारायणसिंह बङौली के मुख्य आतिथ्य व जिला संरक्षक भानु प्रताप सिंह धरियावद कर्नल जयराज सिंह अरनोद ,ब्रजराज सिंह धमोतर , केंद्रीय महामंत्री भवानी प्रताप सिंह राणा, केंद्रीय संगठन मंत्री मोहन सिंह ग्यासपुर, जिला उपाध्यक्ष ललित सिंह पीली खेड़ा , मुख्य चुनाव अधिकारी सतपाल सिंह डोडिया, दिग्विजय सिंह चिकलाड के आतिथ्य राजपुत होस्टल प्रतापगढ मे चुनाव संपन्न हुए जिसमें जिलाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से विश्वजीत सिंह जाजली को चुना गया तथा सभी अन्य पदों के लिए भी चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए ।

तथा केंद्रीय कार्यकारीणी के निर्णयानुसार केंद्रीय उपाध्यक्ष नारायणसिंह बङौली व केन्द्रीय महामंत्री भवानी प्रताप सिंह ताणा व्दारा उदयपुर के नव गठित बांसवाङा सम्भाग का सम्भीय अध्यक्ष डी.डी.सिंह राणावत को मनोनित किया गया ।

मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला प्रवक्ता नाहर सिंह कल्याणपुरा ने बताया कि दिनांक 3 जून सन 2023 शनिवार को मेवाड़ क्षत्रिय महासभा जिला प्रतापगढ़ की आम सभा श्री अंबिका बाणेश्वरी राजपूत हॉस्टल में आयोजित की गई जिसमें आम सभा के प्रारंभ में सभी अतिथियों द्वारा महाराणा प्रताप की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए तत्पश्चात सभा मे सभी अतिथियो का जिला एवं तहसील पदाधिकारीगण व्दारा माल्यार्पण व उपारना ओढ़ाकर स्वागत किया ।

आम सभा के प्रारंभ में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष डी डी सिंह राणावत ने सबका स्वागत करते हुए गत वर्षों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें प्रतापगढ़ जिले में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के गत 24 वर्षों के कार्यकाल के कार्यो एवं उपलब्धियों का भी उल्लेख किया । जिसमे विशेष तौर से जिला कलेक्टर परिसर मे महाराणा प्रताप स्मारक व अष्टधातु से निर्मित विशाल अश्वारोही प्रतिमा की स्थापना व उसका अनावरण भारत के तत्कालीन गृहमंत्री व वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथसिंह से कराना व सामाजिक तत्वो पर अंकुश लगाने हेतू महाराणा प्रताप बटालियन की स्वीकृत व स्थापना प्रतापगढ मे कराना शामील है ।

डी.डी.सिंह राणावत ने गत 24 वर्षों तक सहयोग देने हेतु समाज के सभी वर्गो का आभार प्रकट किया और चुनाव मे सभी से चुनाव निर्विरोध कराने का आग्रह किया ।

मुख्य अतिथि केंद्रीय उपाध्यक्ष नारायण सिंह बडोली ने भी मेवाड़ क्षेत्र सभा प्रतापगढ़ द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की व चुनाव निर्विरोध कराने का सभी से आग्रह किया ।

जिला सरक्षंक भानुप्रताप सिंह धरियावद, कर्नल जयराज सिंह अरनोद, बृजराज सिंह धमोतर, मुख्य चुनाव अधिकारी सतपाल सिंह डोडीया , नव निर्वाचित अध्यक्ष विश्वजीत सिंह जाजली आदि ने वर्तमान अध्यक्ष व कार्यकारीणी के कार्यो के सराहना की धन्यवाद दाते हुऐ अपने विचार व्यक्त किये ।

मेवाङ क्षत्रिय महासभा -प्रतापगढ के नये जिलाध्यक्ष पद के लिए सर्व प्रथम विश्वजीत सिंह जाजली का प्रस्ताव जिलाध्यक्ष डी.डी.सिंह राणावत ने रखा व जिसका समर्थन जिला सरक्षंक भानुप्रताप सिंह धरियावद व कर्नल जयराज सिंह अरनोद ने किया । मेवाङ क्षत्रिय महासभा प्रतापगढ के जिलाध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी के निर्विरोध हुऐ चुनाव मे जिलाध्यक्ष पद पर विश्वजीत सिंह जाजली, उपाध्यक्ष पद पर – मदनसिह गठेला व परमेश्वर सिंह बिलेसरी , महामंत्री पद पर – भगवतसिंह टैरियाखेङी, कोषाध्यक्ष पद पर घनश्यामसिंह नागदेङा, सयुंक्त मंत्री पद पर – शंकरसिह गागरोल,भवानी सिंह सेमलिया, नरेन्द्र सिंह मौखमपुरा तथा जिला प्रतिनिधि के पद के लिए नाहरसिंह कल्याणपुरा, नारायणसिंह हाङीजी का पिपलिया, जंगबहादुर सिह सिधेरिया, दिलीप सिंह साखथली, विश्वजीत सिंह कुलथाना को सर्व सम्मति से निर्विरोध चुना गया । सभा का संचालन मेवाड़ क्षेत्र महासभा के जिला संगठन मंत्री नाहरसिंह कल्याणपुरा व महिपाल सिंह चौहान ने किया तथा सभा के अंत में सभी उपस्थित अतिथियों जिला एवं तहसील अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी गणों, सदस्यों का आभार श्री अम्बिका बाणेश्वरी राजपूत हॉस्टल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चिकलाड ने प्रकट किया ।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button