मेवाड़ के प्रसिद्ध शनिधाम पर श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी

Chautha Samay@ Kapasan News
कपासन
मेवाड़ के प्रसिद्ध शनिधाम सूर्य पुत्र शनि के ऐतिहासिक शनि महाराज आली में स्थित भव्य मंदिर पर शनिवार को श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी । इस दौरान पूर्व रात्रि को रात्रि जागरण एवं प्रसादीयो का आयोजन श्रद्धालुओं द्वारा किया गया । शनिवार के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शनि देव दर्शन किए एवं अपने परिवार में सुख शांति एवं मंगल की कामना की । दिनभर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा । दोपहर की आरती के दौरान मंदिर परिसर सहित बाहर स्थित चोक तक दर्शनार्थियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई । रात्रि में भी कई परिवारों द्वारा जागरण कर प्रातः काल प्रतिभोज का आयोजन किया गया । इस दौरान शनि महाराज मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष छगनलाल गुर्जर उपाध्यक्ष सत्यनारायण जाट सचिव कालूसिंह चौहान सहित प्रबन्ध कारिणी के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए ठंडे पानी का उचित प्रबंधन किया गया ।