होम

’मेवाड़ विश्वविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन’ | The News Day

मेवाड़ विश्वविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन

चित्तौड़गढ़/गंगरार(अमित कुमार चेचानी)। मेवाड़ विश्वविद्यालय में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि गेट, IES आदि के बारे में जानकारी दी गई। सेमिनार के मुख्य वक्ता श्री सुनील तिवारी थे जो कि वर्तमान में भारत के अग्रणी कोचिंग संस्थान ‘मेड ईजी‘ में विभाग अध्यक्ष है। उन्होंने छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित करने हेतु प्रेरित किया, साथ ही उन्होंने श्री राम, श्री कृष्ण, सन्त श्री तुलसीदास, महर्षि पाणीनि जैसे महापुरुषों के उदाहरण देकर यह बताया कि किस प्रकार अभ्यास एवं दृढ़ निश्चय के द्वारा कठिन से कठिन लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। श्री सुनील तिवारी ने भारत सरकार में प्रसार भारती की नौकरी को छोड़ कर शिक्षण को चुना है और वह बाल्यकाल से ही महाराणा प्रताप से प्रभावित रहे है।

1641555146 121 मेवाड़ विश्वविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन सेमिनार का
सेमिनार के अंत में उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का निराकरण भी किया। कार्यक्रम का संचालन माइनिंग विभाग अध्यक्ष डॉ. गंगा बिस्वा ने किया। अंत में डिप्टी डीन इंजीनियरिंग श्री कपिल नाहर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर मेड इजी (MADE EASY) की तरफ से श्री समर नायर, श्री पंकज सिंह, श्री संजय नारंग मौजूद रहे तथा मेवाड़ विश्वविद्यालय के डॉ. ईसार अहमद, श्री बच्चालाल पाल, श्री दीपक जोशी, श्री गौरव शर्मा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान किया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button