मैंरा लक्ष्य-2022 क्षेत्र के अन्तिम छोर तक पहुंचेगी पक्की सड़के :- विधायक रामलाल मीणा # 1 Super best amazingly

मैंरा लक्ष्य-2022 क्षेत्र के अन्तिम छोर तक पहुंचेगी पक्की सड़के :- विधायक रामलाल मीणा # 1 Super best amazingly
मैंरा लक्ष्य ग्राम पंचायत जाजली में प्रतापगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री मुरली लाल मीणा एवं लोकप्रिय विधायक रामलाल मीणा ने अरनोद से जाजली वाया एमपी सीमा तक सड़क व पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि मैंरा लक्ष्य जब तक गांव का किसान शहर से नहीं जुड़ पाएगा तब तक क्षेत्र का विकास संभव नहीं हो पाएगा ,विधायक रामलाल के प्रयास से क्षेत्र के किसानों को दिन में लाइट मिल रही है अब विधायक का प्रयास हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का है जो प्रतापगढ़ विकास में चार चांद लगाएगा।
गांव का किसान जब शहर से जुड़ेगा तभी क्षेत्र का विकास संभव हैं:- प्रभारी मंत्री मुरारी लाल मीणा # 1 Super best amazingly
मैंरा लक्ष्य प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि मैंरा लक्ष्य किसानों को दिन में लाइट और अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों,पंचायत समितिया,तहसीलें कन्या महाविद्यालय का था जो पूरा हुआ अब दूसरा बड़ा लक्ष्य 2022 के लिए प्रत्येक गांव तक पक्की सड़क निर्माण है और आप सबके आशीर्वाद से पूर्ण होगा विधायक ने कहा कि मेरे प्यारे क्षेत्रवासी जानते हैं की जो मैं ठान लेता हु उसके लिए दिन और रात लग जाता हूं जब तक कार्य पूरा नहीं होता तब तक चैन की नींद नहीं लेता हूं।
चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें
मैंरा लक्ष्य कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष शिव लाल पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष अशोक भावसार,अशोक सुथार,ब्लॉक अध्यक्ष अरुण सिंह चुंडावत, हरिओम शर्मा महामंत्री,भंवर कुमावत, मंडावरा सरपंच प्रतिनिधि संजय मीणा, लोकेश जी शर्मा युवा नेता अरनोद, लालगढ़ सरपंच बाबूलाल मीणा,स ग्राम पंचायत जाजली के उप सरपंच साहब श्याम सिंह ,इकाई अध्यक्ष राजेश कुमावत,सेवा दल नगर अध्यक्ष रोहित कुमावत,उपाध्यक्ष पवन वैष्णव,विजय मेनारिया, दशरथ कुमावत,बद्री लाल कुमावत,गणेश धनगर व समस्त ग्रामवासी व अधिकारी कर्मचारी गण समस्त मौजूद रहे।
मैंरा लक्ष्य-2022 क्षेत्र के अन्तिम छोर तक पहुंचेगी पक्की सड़के :- विधायक रामलाल मीणा # 1 Super best amazingly