चित्तौड़गढ़
मैंवदा में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव

Chautha Samay @Kapasan News
कपासन युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला परिषद प्रतिनिधि प्रकाश जाट मैवदा ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेवदा में वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जी जाट जगपुरा एसीबीओ राम सिंह जी चुंडावत मुंगाना पियो चंदन बालाजी समस्त शिक्षक गण एवं ग्राम वासी उपस्थित थे डेरी चेयरमैन बद्री जी ने राजस्थान सरकार द्वारा संचालित दुग्ध पाउडर में उपस्थित विटामिन डी के बारे में विद्यार्थियों को बताया एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश ने युवा साथियों को शिक्षक के माध्यम से आगे बढ़ने का उद्बोधन दिया एवं बजरंग मंडल और वीर तेजा ग्रुप ग्रुप के युवा साथियों ने डेरी चेयरमैन बद्री जी का स्वागत किया