मॉडल स्कुल में स्वागत समारोह व श्रद्धांजलि सभा आयोजित

मॉडल स्कुल में स्वागत समारोह व श्रद्धांजलि सभा आयोजित
यहां नागदेड़ा स्थित जिले के एकमात्र सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल अरनोद के 6 छात्र छात्राओं चेनी राम मीणा दिशान प्रजापत मित्तल राठौड़ उर्मिला मेघवाल रितिका रैदास विजय मीणा का एन एम एम एस परीक्षा में चयन होने पर विद्यालय में खुशी की लहर छा गई. प्रधानाचार्य धर्मेंद्र वीरवाल व छात्र कल्याणकारी योजना प्रभारी गोपाल लाल मीणा के निरंतर अथक प्रयास एवं मार्गदर्शन के साथ ही विद्यालय के समर्पित अध्यापकों की मेहनत से यह उपलब्धि हासिल हुई है. इस हेतु विद्यालय में सभी चयनित छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया. स्वागत समारोह सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र गिरी गोस्वामी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ. मीडिया प्रभारी शांतिलाल मीणा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मॉडल स्कुल से अब तक 50 से भी अधिक बच्चों का एन एम एम एस मे चयन हो चुका है और आगे भी स्कुल लगातार अधिक से अधिक छात्रों को लाभान्वित करवाने के लिए प्रयासरत हैं. साथ ही स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का देहांत होने पर शोक सभा आयोजित की गई. विद्यालय की छात्रा धापू मीणा ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत गाकर स्वर साम्राज्ञी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ कमल कुमार चौधरी, रणजीत सिंह, संजीव कुमार गर्वा, विशाल भट्ट ,पुष्पराज सिसोदिया, गीतिका जैन, मुनीश कुमार, डॉ पुष्पा, अर्जुन लाल मीणा, गणेश लाल मीणा, कंवरलाल रैदास ,, मंगला चौधरी , अंबालाल कुम्हार,अरविंद कुमार मीणा ,गोपाल सुथार गिरधारी लाल, नरेश गौतम, राहुल भट्ट एवं सहायक कर्मचारी लक्ष्मण मीणा हेमलता मीणा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।