मॉडल स्कूल अरनोद से निकले बच्चे प्रबुद्ध नागरिक बनकर मेरी तरह मुख्य अतिथि बनकर आए – जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. दुहान

मॉडल स्कूल अरनोद से निकले बच्चे प्रबुद्ध नागरिक बनकर मेरी तरह मुख्य अतिथि बनकर आए – जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. दुहान
यह बात मॉडल स्कूल अरनोद में वार्षिक उत्सव समारोह मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहान ने कही।
छात्रों के रोचक प्रश्नो के जवाब देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने अपने स्वयं के एम.बी.बी एस., एम.डी. से लेकर भारतीय पुलिस सेवा में जाने तक के सफर पर खुलकर बात की।
डॉ. दुहान ने बच्चों को अपने करियर में सदैव आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य पर सदैव सटिक प्रयत्नों पर बात की।
छात्रा शालू प्रजापत ने पुलिस अधीक्षक से पूछा कि पुलिस विभाग में महिलाओं की क्या स्थिति है ? इस पर एसपी ने जवाब दिया कि अधिकारी अधिकारी होता है वहां पर जात-पात या महिला पुरुष का कोई भेदभाव नहीं होता है मैं पुलिस अधिकारी हु न कि लेडी पुलिस अधिकारी. महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है और सकारात्मक कार्य में अपनी भूमिका निभा रही है । इसी के साथ बच्चों को भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए भारती बेन पटेल द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में डॉक्टर दुहान ने कहा कि हमें एक टॉपिक लेकर अपने हाथ से नोट्स बना कर पढ़ाई करनी चाहिए और अपने विषय वस्तु पर अपना पूर्ण कमांड होना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र तेली और प्रधानाचार्य धर्मेंद्र वीरवाल ने भी बच्चों को संबोधित किया। मीडिया प्रभारी शांति लाल मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर अटल टिंकरिंग लैब में लैब प्रभारी पुष्पराज सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में कक्षा 9 के छात्र तनुज जैन द्वारा निर्मित प्रतापगढ़ टूरिज्म पर आधारित पधारो म्हारे प्रतापगढ एप को एसपी द्वारा लॉन्च किया गया जिसे अटल टिंकरींग लैब स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के फेस बुक पेज से डाउनलोड किया जा सकता है ।
साथ ही टिकरिंग लैब के विभिन्न उपकरणों का एसपी अमृता दुहान व सीडीईओ सर कैलाश तेली द्वारा निरीक्षण किया छात्रा यशस्वी, खुशी, चेष्टा ,प्रियांशी,माही द्वारा आर्टिफिशल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग को समझाया गया व एसपी मैडम ने एआई इन स्कूल प्रोग्राम की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में बच्चों ने गीत, संगीत, नृत्य और नाट्य कला की अनुपम प्रस्तुतियां को सूचना दी। इस अवसर पर मॉडल स्कूल के स्टार के रूप में गुंजन जांगिड़, गर्वित सोनी, भारती बेन पटेल, सहज चरेड आदि प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ कमल कुमार चौधरी, रंजीत सिंह राठौड़, गोपाल लाल मीणा, संजीव कुमार गर्वा, प्रवीण कुमार जैन, अर्जुन लाल मीणा, अरविंद मीणा मुनीष कुमार, गणेश लाल मीणा, मंगला चौधरी, कंवरलाल रैदास, राहुल भट्ट, नरेश कुमार गौतम, गोपाल सुथार, म्यूजिक टीचर गिरधारी लाल, सहायक कर्मचारी लक्ष्मण मीणा, हेमलता मीणा आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के संयोजक विशाल भट्ट और मंच संचालन गीतिका जैन, भूमिका पूरावत, और मोक्षीका राठौड़ ने किया।