मोटरसाईकिल चोरी का शातिर आरोपी गिरफ्तार

मोटरसाईकिल चोरी का शातिर आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना प्रतापगढ जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड एवं चोरी व लूट की वारदातों पर अकुश लगाने व खुलासा करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ रविंद्र सिंह पुनि के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 01 / 2022 धारा 379 भादस में अभियुक्त जाकीर हुसैन पिता सैयद हुसैन निवासी ऐंजल सिटी प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है ।
दिनांक 01.01.2022 को प्रार्थी पप्पुलाल पिता सुखलाल जाति दमामी निवासी बोरी थाना रंठाजना जिला प्रतापगढ़ प्रकरण दर्ज करवाया की मैं व मेरे पिता घोटारसी के अजगर खान पिता फखरु खान के वहां दोनों रामटेक में काम करते है जिसके मालिक भंवर कुमावत होकर उन्होंने हमको काम पर आने जाने के लिए एक मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस जिसके न . आरजे 35 एसए 1719 दे रखी थी जो हमारे पास थी हम दोनों दिनांक 17.06.2021 को समय करीब 8 बजे शाम को हमारे गौतम नगर स्थित मकान पर गए व मोटरसाईकिल मकान के बाहर खड़ी की थी और एक घण्टे बाद 9.00 बजे घर से बाहर निकलकर देखा तो हमारी मोटरसाईकिल घर के बाहर नहीं थी कोई अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकिल को चुराकर ले गए आस पड़ोस व कई जगह अब तक तलाश की कोई पता नहीं चला । रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 01/2022 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया ।
पुलिस थाना टीम द्वारा की गई कार्यवाही : – कस्बा प्रतापगढ़ में चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी प्रतापगढ़ रविंद्र सिंह पुनि ने थाना हाजा से एक टीम का गठन किया जाकर रवाना की गई जिस पर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्धानों पर निगरानी रखी जाकर एक संदिग्ध व्यक्ति जाकीर हुसैन पिता सैयद हुसैन निवासी ऐंजल सिटी प्रतापगढ़ को नीमच नाके से डिटेन मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की तो अभियुक्त जाकीर हुसैन ने प्रकरण हाजा का माल मसरूका मोटरसाईकिल चुराना स्वीकार किया जिस पर अभियुक्त जाकीर को गिरफ्तार कर उसकी निशांदेही से प्रकरण हाजा का मालमशरूका मोटरसाईकिल बरामद की गई है ।
अभियुक्त काफी शांतिर प्रवृत्ति का है जिससे कस्बा प्रतापगढ़ व आस पास की चोरी संबंधी दूसरी वारदातों के बारे में पुछताछ जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : – जाकीर हुसैन पिता सैयद हुसैन निवासी ऐंजल सिटी थाना प्रतापगढ़ ।
गठित पुलिस टीम : 1 . रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी थाना प्रतापगढ़ मोहनलाल हैड कानि 364 पुलिस थाना प्रतापगढ़ प्रकाश कानि 688 पुलिस थाना प्रतापगढ़ ओमवीर कानि 103 थाना