मोटरसाईकिल चोरी का शातिर आरोपी गिरफ्तार

मोटरसाईकिल चोरी का शातिर आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डा . अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाये जा वांछित अपराधियों की धरपकड एवं चोरी व लूट की वारदातों पर अकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ रविंद्र सिंह पुनि 0 के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
दिनांक 01.12.2021 को प्रार्थी नन्दकिशोर पिता गोर्धनलाल कुमावत निवासी ईन्द्रा कॉलोनी प्रतापगढ पुलिस थाना प्रतापगढ जिला प्रतापगढ़ ने उपस्थित थाना हो अपनी मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 35 एसई 2349 के चोरी हो जाने की रिपोर्ट पेश की जिस पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 527 / 2021 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया ।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही : – दौराने अनुसंधान घटनास्थल का बिटीएस प्राप्त कर संदिग्ध व पूर्व के सम्पती सम्बन्धी अपराधो मे चालान शुदा अभियुक्तो से गहन पुछताछ करने पर उक्त मोटरसाईकिल अभियुक्त सुनिल पिता कैलाशचन्द्र मालवीय उम्र 26 साल निवासी गादोला थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़ द्वारा चोरी करना ज्ञात आया जिस पर अभियुक्त सुनिल मालवीय को डिटेन कर पुछताछ की गई जिस पर अभियुक्त सुनिल मालवीय के विरूद्ध अपराध धारा 379 भादस का अपराध प्रमाणित पाया जाने से अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया । अभियुक्त आपराधिक प्रवृती का होकर काफी शातिर है । जिससे कस्बा प्रतापगढ व आस पास चोरी संबंधी दुसरी वारदाताओं के बारे में पूछताछ जारी है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : – अभियुक्त सुनिल पिता कैलाशचन्द्र मालवीय उम्र 26 साल निवासी गादाला थाना रठांजना जिला प्रतापगढ रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी थाना प्रतापगढ विरेन्द्र सिह हैड कानि नम्बर 511 पुलिस थाना प्रतापगढ गोविन्द कानि नम्बर 747 पुलिस थाना प्रतापगढ़ अम्बालाल कानि नम्बर 197 पुलिस थाना प्रतापगढ थाना प्रतापगढ़ अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ ( राज . )