मोटरसाईकिल चोरी के मामले में 02 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे नकबजनी / चोरी की वारदातो व सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत थानाधिकारी प्रतापगढ़ भगवानलाल के नेतृत्व में दिनांक 17.09.2023 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 392/2023 धारा 379 भादस में अज्ञात अभियुक्त श्यामलाल पिता मांगीलाल जाति मीणा उम्र 29 साल निवासी धामण डुगरी थाना देवगढ़, रवि पिता प्यारे लाल जाति हरिजन उम्र 35 साल निवासी कच्ची बस्ती बगवास थाना प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर प्रकरण में चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद की गई।
थानाधिकारी ने बताया कि
प्रार्थी रामचन्द्र पिता मांगीलाल जाति मीणा उम 40 साल निवासी किला रोड प्रतापगढ़ थाना प्रतापगढ़ पर दिनांक 15.09.2023 को उपस्थित हो कर एक टाईप शुदा रिपॉट इस आशय की पेश की मेरी मोटर साईकल टीवीएस स्पोटर्स जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर आर जे 35 एस ई 5042 जिसके चेचीस नंबर MD625MF57E3F51371 इंजिन नंबर DFSE1021895 है जो दिनांक 14-8-23 को मेरे मिलने वाले जालम पिता हवजी मीणा निवासी प्यारजी का पठार अपने काम से अस्पताल मेरी मोटरसाइकिल लेकर गया था। उन्होने अस्पताल के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी की थी थोडी देर बाद वापस आकर देखा तो वहा मोटरसाइकिल खड़ी हुई नही मिली जिस पर हमने आस पास ढूंढा व तलाश की परंतु मोटर साईकिल नहीं मिली। जिसे कोई अज्ञात चोर मेरी मोटर साईकिल चुराकर ले गया है। चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 392/2023 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही: घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रतापगढ़ थानाधिकारी भगवानलाल की टीम ने टेक्निकल आधार पर एवं मुखबिर की सूचना पर प्रकरण चोरी में अज्ञात अभियुक्त श्यामलाल पिता मांगीलाल जाति मीणा उम्र 29 साल निवासी धामण डुगरी थाना देवगढ़, रवि पिता प्यारे लाल जाति हरिजन उम्र 35 साल निवासी कच्ची बस्ती बगवास थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ को दिनांक 17.09.2023 डिटेन किया गया व गहनता से पूछताछ की गई तो अभियुक्तगणों ने प्रकरण में मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया एवं प्रकरण चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई।