मोटरसाईकिल चोरी के मामले मे 01 आरोपी गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ अनिल कुमार के निर्देशानुसार कस्वा प्रतापगढ़ में हो रही चोरियों के रोकथाम अभियान के तहत भागचंद्र मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं मुकेश कुमार सोनी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ रविंद्र सिंह पुनि० के नेतृत्व में थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 390 / 2022 धारा 379 नादस में अज्ञात अभियुक्तगण रवि पिता राजू उम्र 23 साल जाति जाट निवासी देवदूगरी माताजी थाना वायडी नगर जिला मन्दसौर को प्रोडेक्शन वारंट के जिला कारागृह मंदसौर से गिरफ्तार किया। एवं प्रकरण का माल मशरूका मोटरसाईकिल बरामद की गई।
दिनांक 30.07.2022 को प्रार्थी निरंजन पिता गोपाल लोहार आयु 31 वर्ष निवासी वाटर वर्क्स रोड प्रतापगढ थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ में उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 29.07.2022 को रात्री 7.30 से 8.00 बजे के बीच मेरी मोटर साईकिल आर जे 35 एसएफ 7500 टीवी एस कम्पनी अपाची को घर के बाहर खड़ी थी जिसको कोई अज्ञात बदमाशान चुरा कर ले गया जो सफेद रंग की है जिसको मेने आस पास काफी तलाश की लेकिन कही पता नहीं चला। मेरी उक्त मोटर साईकिल को कोई अज्ञात चोर चुराकर लेकर चला गया है। रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 390/2022 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी प्रतापगढ रविंद्र सिंह पुनि0 ने थाना से एक टीम का गठन किया जाकर रवाना की गई। जिस पर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संदीग्धान को डिटेन किया जाकर पूछताछ की जाकर अनुसंधान किया गया। अनुसंधान ज्ञात आया की प्रकरण की मोटरसाईकिल रवि पिता राजू निवासी देवडूगरी माताजी थाना वाघडी नगर जिला मन्दसौर थाना प्रतापगढ़ ने चोरी की है जिसकी तलाश की गई तो उक्त व्यक्ति जिला जेल मंदसौर में निरूद्ध होना पाया गया जिसको प्रोडेक्शन वारंट के दिनांक 18.10.2022 की प्राप्त किया जाकर प्रकरण का माल मशरूका मोटरसाईकिल बरामद की है।
गिरफ्तार अभियुक्त 01 रवि पिता राजू उम्र 23 साल जाति जाट निवासी देवङ्गरी माताजी थाना वायडी नगर जिला मन्दसौर।