प्रतापगढ़

मोटरसाईकिल चोरी के 02 आरोपी गिरफ्तार मोटरसाईकिल बरामद

मोटरसाईकिल चोरी के 02 आरोपी गिरफ्तार मोटरसाईकिल बरामद

पुलिस थाना प्रतापगढ़ • जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डा . अमृता दुहन के निर्देशानुसार कस्बा प्रतापगढ़ में हो रही चोरियों के रोकथाम अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ रविंद्र सिंह पुनि के नेतृत्व में दिनांक 10.02.2022 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 64 / 2022 धारा 379 भादस में अज्ञात अभियुक्तगण कमल उर्फ कमलेश पिता रतनलाल बावरी उम्र 25 साल निवासी कौसीथल थाना मण्डफिया हाल निम्बाहेडा अम्बामाता जिला चित्तौड़गढ व शंकर उर्फ दिलीप पिता बंशीलाल मोग्या उम्र 20 साल निवासी मेघपुरा थाना छोटीसादडी को नामजद कर उनके कब्जे से प्रकरण हाजा का माल मसरूका • टीवीएस अपाची मोटरसाईकिल बरामद की जाकर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है ।

गठित पुलिस टीम : 1 . घटना का विवरण : – दिनांक 07.02.2022 को प्रार्थी नारायण लाल पिता नाथुलाल मीणा उम्र 26 साल निवासी अणगोरा थाना देवगढ जिला प्रतापगढ ने उपस्थित थाना एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 6.02.2022 को शाम 9.30 बजे मेरी टीवीएस अपाची आरटीआर 160 गाडी न . आरजे 35 एसएम 1340 जो मैने नई आबादी कमरे के चैनल गेट के अन्दर रखी हुई थी जो मैने मेरी गाड़ी को वापस आज सुबह 6.00 बजे देखा तो मेरी गाड़ी जहां मैने रखी वहां नहीं थी मेरी गाडी को कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया । रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 64 / 2022 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया ।

टीम द्वारा की गई कार्यवाही : उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी प्रतापगढ रविंद्र सिंह पुनि ने थाना हाजा से एक टीम का गठन किया जाकर रवाना की गई जिस पर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्धानों पर निगरानी रखी गई । दौराने तलाश माल मशरूका कच्ची बस्ती बगवास में घुम रहे कमल उर्फ कमलेश पिता रतनलाल बावरी उम्र 25 साल निवासी कौसीथल थाना मण्डफिया हाल निम्बाहेडा अम्बामाता जिला चित्तोडगढ व शंकर उर्फ दिलीप पिता बंशीलाल मोग्या उम्र 20 साल निवासी मेघपुरा थाना छोटीसादडी की गतिविधियां संदिग्ध लगी जिस पर दोनों डिटेन किया जाकर गहनता से पुछताछ की गई तो प्रकरण हाजा का माल मशरूका टीवीएस अपाची मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया । दोनों के कब्जे से माल मशरूका मोटरसाईकिल बरामद की जाकर दोनों को गिरफतार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता : 01 कमल उर्फ कमलेश पिता रतनलाल बावरी उम्र 25 साल निवासी कौसीथल थाना मण्डफिया हाल निम्बाहेडा अम्बामाता जिला चित्तौड़गढ़ | 02 शंकर उर्फ दिलीप पिता बंशीलाल मोग्या उम्र 20 साल निवासी मेघपुरा थाना छोटीसादडी । रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी थाना प्रतापगढ कालुराम हैड कानि 413 पुलिस रमेश चंद्र हैड कानि 317 पुलिस थाना प्रतापगढ धुलचंद कानि 157 पुलिस थाना प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button