मोटरसायकिल चोरी करने वाले अतंरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश 25 लाख कीमत की 22 मोटरसायकिल बरामद

प्रतापगढ़ पुलिस कि एक के बाद एक जिले में धमाकेदार कार्यवाही
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे नकबजनी / चोरी की वारदातो व सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत थानाधिकारी थाना प्रतापगढ भगवानलाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिनांक 02.082023 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 315/2023 धारा 379 में अभियुक्त दिनेश पिता हुमा जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी सोबनिया थाना पिपलखूंट को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी कि 01 मोटरसाईकिल बरामद की गई तथा प्रकरण में वांछित अभियुक्त सुभाष उर्फ ईतु पिता रूपलाल मीणा उम्र 25 साल निवासी काकरवापाडा डुगलावानी पुलिस थाना घंटाली को गिरफ्तार किया गया एवं दो विधि से संघर्षरत बालकों को डिटेन कर कुल 22 मोटरसाईकिले बरामद की गई एवं अन्य चोरी हुई मोटरसाईकिलों के बारे में पूछताछ जारी है।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 22.07.2023 को दिनेश पिता भूरालाल पाटीदार निसी गणेशपुरा
थाना दोवडा जिला डूंगरपुर हाल कलेक्टी के पीछे प्रतापगढ़ ने थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण दर्ज करवाया कि मैं श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन में सुपरवाईजर का कार्य करता हु । मैनें कलेक्ट्री के पीछे मकान किराये ले रखा है। दिनांक 21-7-23 को रात को मैंने मेरी मोटरसाइकिल एच एफ डिलक्स रजिस्टेशन नंबर आरजे 27 एडी 7620 मकान के बाहर खड़ी की थी मेरी मोटरसाइकिल सुबह वहां पर नहीं मिली। रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मेरी मोटरसाइकिल चोरी की गई है। हमारी कॉलोनी में ही निवास करने वाले पप्पुलाल पिता कचरू लाल मेघवाल कलेक्टी के पीछे जिसकी भी मोटरसाइकिल टीवीएस नंबर आरजे 35 एसएम 6532 उनके मकान के बाहर खड़ी की थी उसकी भी मोटरसाइकिल भी इसी रात्रि में अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 315 / 2023 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। घटना को गंभीरता से लेते हुए शहर प्रतापगढ़ में आये दिन चोरी की वारदातों को मध्यनजर रखते हुए थानाधिकारी भगवानलाल ने टीम का गठन किया एवं सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर प्रकरण में वांछित अज्ञात अभियुक्त दिनेश पिता हुना जाति मीणा निवासी सोबनिया थाना पिपलखूंट को दिनाक 02.08.2023 को गिरफ्तार कर चोरी
प्रकरण में 01 मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्टस नंबर आरजे 35 एसएम 6532 बरामद की गई एवं अभियुक्त दिनेश को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया एवं
प्रकरण में वांछित अभियुक्त सुभाष उर्फ ईतु पिता रूपलाल मीणा उम्र 25 साल निवासी कांकरवापाडा
डुंगलादानी थाना घंटाली जिला प्रतापगढ़ की तलाश कर दिनांक 27.08.2023 को मंदसौर से गिरफ्तार किया गया एवं दो विधि से संघर्षरत बालकों को डिटेन किया गया। अभियुक्त सुभाश उर्फ ईतु एवं
विधि से संघर्षरत बालकों की निशादेही से एक मोटरसाईकिल को जप्त किया एवं कुल 21 मोटरसाईकिलों को 102 सीआरपीसी में जब्त किया गया। पूछताछ पर प्रतापगढ़ व अन्य शहरों में
जाकर मोटरसाईकिल चुरा कर ले जाना बताया । गिरफ्तार अभियुक्त सुभाश उर्फ ईतु व विधि से
संघर्षरत बालकों ने पुछताछ पर बताया कि हम अपने साथ सहयोगी अभियुक्त मुकेश उर्फ हनीसिंह
पिता चंदना मीणा निवासी पण्डावा थाना सुहागपुरा व भैरू पिता नरूआ निनामा निवासी टीम डुगरी फला गामदा थाना सुहागपुरा सभी ने मिलकर राजस्थान के बांसवाडा, उदयपुर, चित्तोडगढ़, प्रतापगढ़
डुगरपुर, भीलवाडा व मध्यप्रदेश राज्य के मंदसौर नीमच आदि जिलों में मोटरसाईकिलों की चोरी करना
कबुल किया है। उक्त अभियुक्त सुभाष उर्फ ईतु व विधि से संघर्षरत बालक अपराधिक प्रवृति के होकर
मोटरसाईकिल चोरी करने के आदि है। इनके खिलाफ कई जिलों में प्रकरण दर्ज है। अभियुक्त सुभाष उर्फ ईतु पिता रूपलाल मीणा उम्र 25 साल निवासी कांकरवापाडा डुगलावानी थाना घंटाली जिला प्रतापगढ़ व विधि से संघर्षरत बालकों से अनुसंधान जारी है एवं अन्य चोरी हुई मोटरसाईकिलों की एवं प्रकरण में नामजद आरोपी मुकेश उर्फ हनीसिंह व भैरू की तलाश जारी है।
गिरोह / गैंग के मुख्य आरोपी के विरूद्ध दर्ज प्रकरण:- अभियुक्त सुभाष उर्फ ईतु पिता रूपलाल मीणा उम्र 25 साल निवासी कांकरवापाडा डुगलावानी थाना घटाली जिला प्रतापगढ़ के खिलाफ चोरी, अपहरण च बलात्कार सम्बंधी प्रकरण दर्ज है। तथा सुभाष उर्फ ईतु स्थाई वारंटी हो 04 वर्ष से वांछित चल रहा है।
वारदात करने का कारण और तरीका:
पुलिस पुछताछ के दौरान बताया कि हम मोटरसायकिल की चोरी कर तथा मोटरसायकिल को बेचकर उनसे जो पैसे मिलते थे उन पैसों को हम अपनी मौज मस्ती तथा आवश्यकताओं की पूर्ति के उपयोग में लेते हैं और उनसे चोरी के तरीके के बारे में पूछने पर उन्होने बताया कि हम एक मोटरसाईकिल पर तीन बैठकर जाते तथा जहा पर सुने स्थान या पार्किंग स्थलों / मकानों के बाहर मोटरसाईकिल पडी होती जिसकी आस पास घुमकर निगरानी करते तथा मौका देखकर पुरानी चाबी लगने पर लेकर चले जाते या लोक तोड़कर मोटरसाईकिल को चोरी कर ले जाते तथा सुनाष उर्फ ईतु के घर के बाड़े में रखते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष उर्फ ईतु पिता रूपलाल मीणा उम्र 25 साल निवासी कंकरवापाडा डुगलावाणी थाना घंटाली।