मोटर चोर गिरोह का पर्दाफाश 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 04 पानी की मोटरे की बरामद

प्रतापगढ़। थाना अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस थाना छोटीसादड़ी पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसमें प्रार्थी अमर सिंह पिता लखना मीणा निवासी पीपलीखेड़ा करजू थाना छोटीसादडी ने उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश कि की मेरे कुए पर मोटर कल रात को कोई अज्ञात आदमी चारी करके ले गया है उसके साथ में कंबल व स्टार्टर सब सामान चोरी करके ले गए हैं। मेरा कुआं गांव से पश्चिम दिशा में है हमने खेत पर व आस पड़ोस में सब जगह तलाश की लेकिन पता नहीं चला। रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 349/2022 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाही में अनुसंधान व माल मुल्जिम की तलाश करते हुए सूचना पर अभियुक्त 01 अर्जुन पिता बबरु मीणा निवासी ईटो का तालाब पुलिस थाना धोलापानी पुलिस थाना छोटीसादडी 02 सुरेश पिता कजोडीमल खटीक निवासी खटीक मोहल्ला छोटीसादडी, पुलिस थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। दोनो अभियुक्तों से प्रकरण में चोरी शुदा माल मशरूका पानी की मोटर बरामद सहित कुल 104 पानी की मोटरे बरामद की गई है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। अभियुक्तो की पूछताछ से अन्य प्रकरणों के ट्रेस आउट होने की संभावना है। इससे पूर्व मे भी 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर 04 पानी की मोटरे बरामद की गई थी। गिरफ्तार आरोपी 01 अर्जुन पिता बाबरू मीणा निवासी ईटो का तालाब पुलिस थाना घोलापानी पुलिस थाना छोटीसादडी 02 सुरेश पिता कजोडीमल खटीक निवासी खटीक मोहल्ला छोटीसादडी, पुलिस थाना छोटीसादडी।