मोटर साईकिल की पेट्रोल टंकी में विशेष स्कीम बनाकर 01 किलो 700 ग्राम अवैध अफिम परिहवन करते एक आरोपी गिरफ्तार

मोटर साईकिल की पेट्रोल टंकी में विशेष स्कीम बनाकर 01 किलो 700 ग्राम अवैध अफिम परिहवन करते एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धडपकड हेतु अभियान के तहत चिंरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं मनीष बडगुजर वृत्ताधिकारी छोटीसादडी के मार्गदर्शन में हेमन्त अहारी थानाधिकारी रठाजना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मोटरसाईकिल के पेट्रोल टंकी में विशेष स्कीम बनाकर उसमें 1 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम परिवहन करते अभियुक्त केशव पिता ईश्वरलाल शर्मा उम्र 36 साल निवासी बाजनी थाना रटाजना को गिरफतार कर मोटरसाईकिल को जब्त किया गया ।
दिनांक 25.01.2022 को थानाधिकारी थाना रढांजना मय जाप्ता के पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ की आमदा क्वेष्टी की पालना में थाने से रवाना हो थाने के समाने रोड पर पहुंच नाकाबंदी शुरू की । दौराने नाकाबंदी आने जाने वाले वाहनो को चैक किया । इस दौराने कस्बा रठांजना की तरफ से एक टीवीएस कम्पनी की मोटर साईकिल को लेकर एक व्यक्ति तेजगति चलाते हुवे आया जिसको रोक कर चैक किया एवं मोटर साईकिल की बारीकी से चैक किया तो मोटर साईकिल की पेट्रोल टंकी के नीचे एक विशेष स्कीम बनी हुवे हो टंकी के अन्दर 01 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम मिली । जिसकी अन्तराष्ट्रीय कीमत करीब 12 लाख रूपये है टीम द्वारा कार्यवाही : –
दिनांक 25.01.2022 को थानाधिकारी थाना रठाजना मय जाप्ता के पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ की आमदा क्वेष्टी की पालना में थाने से रवाना हो थाने के सामने रोड पहुंच नाकाबंदी शुरू की । दौराने नाकाबंदी आने जाने वाले वाहनों को चैक किया । इस दौरान कस्बा रठांजना की तरफ से एक टीवीएस कम्पनी की मोटर साईकिल को लेकर एक व्यक्ति तेजगति चलाते हुवे आया जिसको रोककर चैक किया तो मोटर साईकिल की टंकी की नीचे एक विशेष स्कीम बनी हुवे हो टंकी के अन्दर 01 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम भरी मिली । जिसको जरिये फर्द जब्त कर मौके पर अभियुक्त मोटरसाईकिल चालक केशव पिता ईश्वरलाल शर्मा उम्र 36 साल निवासी बाजनी थाना रठाजना को गिरफतार किया गया । थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 18/2022 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।
अभियुक्त का नाम : – केशव पिता ईश्वरलाल शर्मा उम्र 36 साल निवासी बाजनी थाना रठाजना ।
गठित टीम : 01. हेमन्त कुमार थानाधिकारी थाना राजना .02 . राजपाल सिंह एचसी 432 थाना रठाजना ( विशेष योगदान ) 03 सोहन सिंह एचसी 331 04. नारूलाल एचसी 557 पुलिस थाना रंठाजना 05 सोरभ कानि 824 रठांजना डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . ) 4