मोटर साईकिल चोरी का शातिर आरोपी गिरफतार आरोपी से चार मोटर साईकिल बरामद

मोटर साईकिल चोरी का शातिर आरोपी गिरफतार आरोपी से चार मोटर साईकिल बरामद
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड एवं चोरी व लूट की वारदातो पर अकुश लगाने व खुलासा करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ रविंद्र सिंह पुनि के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना प्रतापगढ के प्रकरण संख्या 553 / 2021 धारा 379 भादस में अभियुक्त विजय पिता किशनलाल मीणा उम्र 25 साल निवासी तालाबखेडा प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़ को गिरफतार किया जाकर अभियुक्त से चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद गई ।
घटना दिनांक 11.12.2021 को अनिल कुमार पिता इन्द्रमल जाति जैन उम्र 40 साल निवासी खेरादी मोहल्ला प्रतापगढ़ थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़ ने रिपोर्ट दिनांक 10.12.21 को थाना प्रतापगढ़ पर दी की रात्री करीब 10 बजे मेरे निवास खेरादी मोहल्ला प्रतापगढ़ के बाहर खड़ी मेरी मोटर साईकिल हीरो होन्डा सिल्वर कलर की जिसका रजिस्ट्रेशन नं . आरजे 35 एससी 4602 को कोई अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल चोरी कर ले गया । जिसकी तलाश करने पर भी नही मिली रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 553 / 2021 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।
टीम द्वारा की गई कार्यवाही : – घटना को गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाल रविंद्र सिंह पुनि ने अलग अलग टीमों का गठन कर संदिग्धों पर निगरानी रखने बाबत रवाना किया गया टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति विजय पिता किशनलाल मीणा निवासी तालाबखेडा प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़ की गतिविधियां संदिग्ध लगी । जिससे डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो प्रकरण हाजा का माल मसरूका मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया व अभियुक्त की निशादेही से प्रकरण की माल मशरूका मोटरसाईकिल सहित कुल चार मोटर साईकिल बरामद की जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : – विजय पिता किशनलाल मीणा उम्र 25 तालाबखेडा प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी थाना प्रतापगढ अरविन्द कुमार हैड कानि नम्बर 330 पुलिस थाना प्रतापगढ विरेन्द्रसिंह हैडकानि न 511 पुलिस थाना प्रतापगढ़ सोहनलाल कानि न 131 पुलिस थाना प्रतापगढ प्रभुलाल कानि न 108 पुलिस थाना प्रतापगढ़ । प्रधुमन कानि न 107 पुलिस थाना प्रतापगढ भुपेन्द्रसिह कानि न 682 थाना प्रतापगढ़ । भरत कानि न 44 थाना प्रतापगढ़ ( डॉ अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )