मोतीपुरा गांव मे डकैती का माल मशरूका खरीदने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

मोतीपुरा गांव मे डकैती का माल मशरूका खरीदने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
डॉ . अमृता दुहन जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के द्वारा चलाए जा रहे संपत्ति संबंधी अपराधो में वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मनीष बडगुजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में कपिल पाटीदार थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मोतीपुरा गांव मे हुई डकैती का माल मशरूका खरीदने वाले अभियुक्त मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया ।
प्रार्थी शोभालाल पिता बोथलाल धाकड़ निवासी मोतीपुरा थाना छोटीसादड़ी ने उपस्थित थाना होकर पेश कि दिनांक 14.04.2022 की रात को मैं प्रार्थी व मेरे परिवार वाले घर के अन्दर सोये थे कि रात्री मे 06 अज्ञात चोर घुस आये और मेरे व मेरी पत्नी एवं मेरी लड़कियों के मुंह में कपड़ा ठुसकर हमें पलंग पर ही बांध दिया और चोर मेरे घर से 02 तौले का सोने का टठा 01 तोले की कान में पहनने के टोस . 10 ग्राम का सोने का मान्दलीया कान में पहनने का काटा तथा मेरी दोनो लड़कियों के कान में सोने की बालीयां एवं नगदी लेकर चले गये । रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 138 / 2022 धारा 394 / 34 आईपीसी में पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया जाकर वारदात का खुलासा कर 04 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
उक्त प्रकरण का फरार चल रहे शातिर अभियुक्त ईनामी अभियुक्त नानालाल पिता नंदा मोग्या निवासी • नलवाई थाना बड़ीसादडी व उसके साथी भागचंद मोग्या निवासी मेकपुरा राहुल कंजर के द्वारा डकैती मे लुटा गया सोने का एक टडा वजनी 02 तौला जो अभियुक्त मुकेश पिता भंवरलाल मेघवाल निवासी कचुमरा पुलिस थाना बडीसादडी जिला चितोडगढ को बैच दिया था । जिस पर डकैती का मालमशरूका खरीदने वाले मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर सोने का एक टडा बरामद किया गया प्रकरण में अन्य माल मशरूका की तलाश की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पताः 1 मुकेश पिता मंवरलाल मेघवाल निवासी कचुमरा पुलिस थाना बड़ीसादड़ी जिला चितोडगढ़।
पुलिस टीम के सदस्य : 1. कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादड़ी 2. रसीद अहमद उ नि 3. शिवराम स उ नि 4. जितेद्रसिह हैड कानि 514 5. अमरसिंह हैड कानि 322 6. देवेद्रसिह कानि 383 7 . मानसिह कानि 263 8 . सुरेश जाट कानि 344 जिला स्पेशल टीम 9. रमेश चन्द्र कानि न 328 साईबर सैल ( डॉ . अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़।