प्रतापगढ़

मोतीपुरा गांव मे रात्रि में घर में घुसकर लुट का एक अभियुक्त गिरफ्तार व दो विधि से संघर्षरत बालको को किया डिटेन 07 अभियुक्तो ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम

मोतीपुरा गांव मे रात्रि में घर में घुसकर लुट का एक अभियुक्त गिरफ्तार व दो विधि से संघर्षरत बालको को किया डिटेन 07 अभियुक्तो ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम

मोतीपुरा गांव मे रात्रि के समय घर में घुसकर लुट करने के मामले का किया पर्दाफास एक अभियुक्त को किया बापर्दा गिरफ्तार व दो विधि से संघर्षरत बालको को बापर्दा किया डिटेन 07 अभियुक्तो ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम जिसको लेकर
पुलिस अधीक्षक डॉ.अमृता दुहन जिला प्रतापगढ़ के द्वारा चलाया जा रहे संपत्ति संबंधी अपराधों में बाछित अपराधियों की धरपकड अभियान के अन्तर्गत चिरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मनीष बडगुजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में कपिल पाटीदार थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को बापर्दा गिरफ्तार यो विधि से संघर्षरत बालको को डिटेन किया गया ।

प्रार्थी शोभालाल पिता बोधलाल धाकड़ निवासी • मोतीपुरा थाना छोटीसादडी ने उपस्थित थाना होकर पेश कि दिनांक 14.04.2022 की रात को में प्रार्थी व मेरे परिवार वाले घर के अन्दर सोये थे कि रात्री में 06 अज्ञात चोर घुस आये और मेरे मेरी पत्नि मेरी लड़कियों के मुंह में कपड़ा ठूंस कर हमें पलंग पर ही बांध दिया और चोर मेरे घर से 102 तोले का सोने का टटा 01 तोले की कान में पहनने के टोस 10 ग्राम का सोने का मान्दलीया , कान में पहनने का काटा तथा मेरी दोनो लड़कियों के कान में सोने की बालीया एवं नगदी लेकर चले गये रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 138 / 2022 धारा 304 / 34 आईपीसी में पजिबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाने की पुलिस टीम के द्वारा रात्री के समय में घर में घुस कर लूट करने वाली गंग के परम्परागत पुलिसिंग के तरीके से वारदात करने वालों के बारे में पता करने पर घटना करने वाली गैंग में शातिर अपराधी नानालाल ( उर्फ दिलीप पिता नंदा माग्या निवासी नलवई थाना बढीसादडी जिला चित्तोडगढ़ , राहुल पिता • जोधराज कजर निवासी कारुण्डा चौराहा , राजु पिता कैलाश मोग्या निवासी मेघपुरा देवीलाल पिता चंपालाल मीणा निवासी मोतीपुरा व दो साथी बाल अपचारीयों के द्वारा वारदात को अंजाम देना पाया गया जिस पर पुलिस टीम के द्वारा मुल्जिमानों की तलाश कर देवीलाल पिता चंपालाल मीणा • निवासी मोतीपुरा को बापर्दा गिरफ्तार किया गया व दो विधि से संघर्षरत बालको को भी बापदा 1 डिटेन किया गया जिनसे प्रकरण की घटना के बारे मे व माल मशरूका के बरामदगी प्रयास किये जा रहे है । तरीका ए वारदात प्रकरण में मुल्मिानी द्वारा घटना करने से 01 दिन पूर्व प्रार्थी के घर की रात्रि के समय रेकी की गई । घटना के मुख्य आरोपी शातिर नानालाल मोग्या द्वारा मोतीपुरा गांव के ही देवीलाल पिता चपा लाल मीणा को अपने गैंग में शामिल करते हुए प्रार्थी के घर की निगरानी शुरू की । अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 14 मार्च 2022 को रात्रि को घटना करने से पहले देवीलाल मीणा को गांव में आगे भेजा गया । फिर साथी मुल्जिमानो के द्वारा रात्री के समय में प्रार्थी के घर में घुसकर घर में सो रहे प्रार्थी व उसके परिवार जनों के मुंह में कपड़ा ठूंस कर जहा सो रहे थे उन्हें पलंग पर बांध दिया । फिर मकान का ताला तोड़कर घर में रखा सोने चादी के जेवरात एवं अन्य सामान लूट कर ले गये । घटना का मुख्य आरोपी नानालाल भोग्या निवासी नलवई थाना बढीसादडी जिला चित्तौड़गढ़ जो चितोडगढ जिले का ₹ 50000 का इनानी अपराधी होकर लंबे समय से फरार चल रहा है । गिरफ्तार आरोपी का नाम पता : 1 देवीलाल पिता चपालाल मीणा निवासी मोतीपुरा व दो विधि से संघर्षरत बालक
पुलिस टीम के सदस्य : 11 कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक 12. रसीद अहमद उनि 3. रामसिह स उ नि 14. हरीराम सनि 15. जितेंद्रसिह हैड कानि 514 ( विशेष भुमिका ) अर्जुनसिह हैद कानि 287 7 मदनलाल हैड कानि 493 8 देवेंद्रसिह कानि 383 9. मानसिह कानि 263 10. महेन्द्रराम कानि 578 पुलिस 11 देवेंद्रसिह कानि 105 12. राजेन्द्र कुमार कानि 558 13 हनुमान कानि 135 पुलिस थाना छोटीसादडी ।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button