मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा चलाये जाने वाले महाजनसंपर्क अभियान के संयोजक एवं सदस्य मनोनीत

प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार के बेमिसाल एवं ऐतिहासिक 9 वर्ष पूर्ण होने पर प्रत्येक बूथ स्तर तक चलाए जाने वाले महाजनसंपर्क अभियान की जिला एवं मंडल समितियों का गठन किया गया।
प्रतापगढ़ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने जिला महाजनसंपर्क अभियान की जिला समिति व मंडलो की समिति का गठन किया। महाजनसंपर्क अभियान की जिला समिति में जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया, जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया, जिला आईटी प्रभारी रवि विजयवर्गीय, जिला कार्यसमिति सदस्य नरेंद्रगिरी गोस्वामी, भवानी सिंह व मुकेश शर्मा को सदस्य मनोनीत किया गया।
इसके साथ ही जिले के समस्त 17 मंडलों में भी एक संयोजक व 3 सदस्यों की नियुक्ति की गई। इसी क्रम में प्रतापगढ़ नगर मंडल में आशीष चतुर्वेदी संयोजक, गोपाल धबाई, अमित जैन व प्रशस्ति कुँवर सदस्य, प्रतापगढ़ ग्रामीण मंडल में अंबालाल मीणा संयोजक, राहुल गुर्जर, ईश्वर कुमावत व मधुबाला सेन सदस्य, अरनोद मंडल में मुकेश पाटीदार संयोजक, पवन धाकड़, गंगा मीणा व कमल डांगी सदस्य, सालमगढ़ मंडल में श्रीपाल चौधरी संयोजक, प्रभुलाल मीणा, कैलाश कुमावत व शंकरादेवी मीणा सदस्य, सुहागपुरा मंडल में अमृतलाल मीणा संयोजक, लक्ष्मीनारायण मीणा, पवनकुमार व सीतादेवी सदस्य, दलोट मंडल में रतनलाल मीणा संयोजक, नरेंद्र सिंह, राहुल गायरी व लक्ष्मीबाई सदस्य, पीपलखूंट मंडल में खातुराम संयोजक, रावजी, नानूराम व कमलादेवी सदस्य, लांबाडाबरा मंडल में मोहनलाल संयोजक, खेमचंद, कालूराम राणा व अनिता सदस्य, धरियावद नगर मंडल में रमेश कोठारी संयोजक, राकेश वीरवाल, रजत पारीक व रेखा चौधरी सदस्य, धरियावद ग्रामीण मंडल में सूरजमल मीणा संयोजक, विपुल चौधरी, पायल मीणा व लोकेश मीणा सदस्य, लाखेश्वर मंडल में हरिसिंह देवड़ा संयोजक, मानशंकर मीणा, केशुराम मीणा व रमिला मीणा सदस्य, मुंगाना – पारसोला मंडल में शोभित हाड़ा संयोजक, राजेंद्र शर्मा, पदम जैन व कृष्णकांत शर्मा सदस्य, देवगढ़ मंडल में मोहनलाल मीणा संयोजक, रामलाल मीणा, कालूराम व रामकन्या बाई सदस्य, बारावरदा मंडल में नरेंद्र लबाना संयोजक, नंदलाल गुर्जर, राहुल चौधरी व कमला मीणा सदस्य, छोटीसादड़ी नगर मंडल में अजीत दुग्गड़ संयोजक, विजय सिंह, सुमित शर्मा व रेखा व्यास सदस्य, छोटीसादड़ी ग्रामीण पूर्वी मंडल में विक्रम कुमावत संयोजक, दिलीप शर्मा, भेरूलाल गुर्जर व कन्हैयालाल कुमावत सदस्य, छोटीसादड़ी ग्रामीण पश्चिमी मंडल में वरदीचंद धाकड़ संयोजक, दलपत मीणा, भेरूलाल मीणा व सरस्वती मीणा सदस्य नियुक्त किये गए।