मोबाइल कंपनी वसूल कर रही हैं 4 G का पैसा और नही मिल पा रहा है 2 G नेटवर्क।

Chautha [email protected] news
सिंगोली।ग्राम धारडी में ग्रामीण नेटवर्क से परेशान हो रहे है आज 5G,4G के समय में भी यहां 2G नेटवर्क भी सही नही मिल पा रहा है आज सरकार द्वारा हर कार्य को ऑनलाइन के माध्यम से कर दिया है लेकिन नेटवर्क नही मिलने के कारण किसी भी योजना का लाभ नही मिल पाता|
लोगों से मोबाइल कंपनी तो पूरा पैसा वसूल कर रही है |सरकार के द्वारा हर सेक्टर में ऑनलाइन होने का दावा करती हैं लेकिन नेटवर्क की वजह से आम जन को उसका लाभ नही मिल पाता| आज ग्रामीण राशन की दुकान पर सुबह से शाम तक अपना काम छोड़कर वह राशन लेने के लिए लाइन में लगता लेकिन नेटवर्क नही मिलने के कारण वह बिना राशन लिए ही घर जाना पड़ता है ऐसी कई समस्या का सामना नेटवर्क नही मिलने के कारण ग्रामीणों को हो रही हैं | धारडी ग्राम से 3 से 5 किलोमीटर पर सभी नेटवर्क लगे हुए हैं लेकिन उनका भी नेटवर्क यहां तक नही मिलता कोई भी मोबाइल कंपनी इस और ध्यान देने को तैयार नहीं हैं | नेटवर्क नही के कारण बच्चों के स्कूल व कॉलेज के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए धारडी से 15 km दूर जाना पड़ता है| आज 5 G के समय में भी नेटवर्क नही मिल रहा है |