गंगानगर

मोबाइल टावर के दुष्प्रभावों से आक्रोशित:माेबाइल टावर लगाने का लाेगाें ने किया विराेध, नप. ने कंपनी काे दी अनापत्ति काे किया निरस्त

Chautha Samay@Ganganagar News

मोबाइल टावर के दुष्प्रभावों से आक्रोशित वार्ड नं. 48 के वार्डवासियों का एक शिष्टमंडल पार्षद ओमी मित्तल, पार्षद कृष्ण कुमार गुल्लू तथा जागरूक नागरिक नरेश सेतिया, नरेन्द्र सेतिया के नेतृत्व में नगरपरिषद आयुक्त सचिन यादव से मिला। ज्ञापन सौंपकर भारद्वाज कॉलोनी में लगने जा रहे मोबाइल टावर की स्वीकृति रद्द करने की मांग की।

जनप्रतिनिधियों तथा क्षेत्रवासियों ने कहा कि उच्च क्षमता का मोबाइल टावर रिहायशी इलाके में स्थापित करने से निकलने वाली हानिकारक विकिरणों से रिहायशी इलाके के क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

इस पर नगरपरिषद आयुक्त सचिन यादव ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूर्व में उक्त टावर लगाने के लिए जारी अनापत्ति को निरस्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार इस टावर की स्वीकृति के बाद से ही क्षेत्रवासियों की ओर से लगातार मोबाइल टावर की स्वीकृति रद्द करने की मांग की जा रही थी तथा आक्रोशित क्षेत्रवासियों की ओर से बुधवार काे वार्ड नं. 48 स्थित मोबाइल कंपनी कार्यालय के समक्ष धरना भी लगाया गया।

इसमें राजेन्द्र शर्मा, दिनेश शर्मा, नरेन्द्र सेतिया, बनवारी बिश्नोई, इकबाल सिंह, प्रेम शर्मा, बद्री प्रसाद गुप्ता, महावीर शर्मा, ललित यादव, भानी राम, हरीश शर्मा, अरविंद गुप्ता, रिछपाल सिंह, कंवरभान, सतपाल शर्मा, राज कटारिया, दर्शन मदान आदि क्षेत्रवासी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button