मोबाइल टीम ने वार्ड क्रमांक सात व आठ में घर घर जाकर किया टीकाकरण भाजपा पदाधिकारी भी लोगों को टीकाकरण के लिए कर रहे प्रेरित
*मोबाइल टीम ने वार्ड क्रमांक सात व आठ मे घर घर जाकर किया टीकाकरण*
*भाजपा पदाधिकारी भी लोगो को टीकाकरण के लिए कर प्रेरित रहे*
*सिंगोली-* 17 नवम्बर टीकाकरण महाअभियान को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर सिंगोली चिकित्सालय की मोबाइल टीम सायंकाल समय नगर के वार्ड क्रमांक 7 व 8 मे पहुंची जहां टीम ने घर-घर जाकर टीकाकरण से वंचित अनेक लोगो को टीका लगाया। टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने को लेकर भाजपा पदाधिकारी भी सक्रिय दिखे और मोबाइल टीम के साथ जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम भी अपनी टीम के साथ उपरोक्त दोनो वार्डो मे घुम कर लोगो को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। वार्ड टीकाकरण प्रभारी, आंगन वाडी कार्यकर्ता, नगर परिषद कर्मचारी, चिकित्सा विभाग के कर्मचारी, दोनो वार्ड मे टीकाकरण से वंचित लोगो को घरो से निकाल कर टीकाकरण हेतू मोबाइल टीम के पास लाये ओर टीके लगवाये ।
आज के इस महाअभियान मे अनेक लोगो को पहला व दुसरा डोज लगा कर अभियान को गति प्रदान की । भाजपा जिला मंत्री अशोक सोनी विक्रम ने लोगो को कोरोना से बचाव हेतू टीकाकरण करवाना आवश्यक बताया ।