मोबाईल एल्लीकेशन 1 HMS आउट रिच रियल में दैनिक एन्ट्री में असमर्थ एवं वर्तमान भूगतान व्यवस्था जारी रखने को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

मोबाईल एल्लीकेशन 1 HMS आउट रिच रियल में दैनिक एन्ट्री में असमर्थ एवं वर्तमान भूगतान व्यवस्था जारी रखने को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
उदयपुर जिले की बड़गांव ब्लाक क़ी आशा सहयोगिनी बहनों के आ रही समस्याओं को लेकर जिला अध्यक्ष अरुणा कुंवर ने मीटिंग ली तथा बिंदुवार चर्चा की गई कि विगत 17 वर्षों से 2 विभागों में कार्य कर रहे थे। वर्तमान में आशा सहयोगिनी बहनों का एक विभाग चिकित्सा विभाग किए जाने पर खुशी जताई तथा सरकार का धन्यवाद अर्पित किया गया साथ ही वर्तमान में मानदेय जो चिकित्सा विभाग से इंसेंटिव बेस् ना होकर फिक्स मानदेय 18000 रुपए हो तथा योग्यता व अनुभव के आधार पर एएनएम अथवा सुपरवाइजर में सीधा समायोजन किया जाए एवं उपस्थिति मुख्यालय को लेकर कई बातों पर चर्चा की गई। इसके अलावा वर्तमान में राजस्थान के 5 जिलों के 5 ब्लॉक में नया प्रोजेक्ट रियल टाइम डीबीटी प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है इस संबंध में भी चर्चा की गई ताकि किसी भी आशा को भविष्य में कोई परेशानी ना हो तथा सभी को एंड्रॉयड मोबाइल डाटा सरकार उपलब्ध करवावे तथा आशा सहयोगिनी को मानदेय कर्मी ना मानते हुए संविदा कर्मी की श्रेणी में गिना जाए व संविदा सेवा नियमों में शामिल किया जावे ।
जिला अध्यक्ष अरुणा कुंवर मरतड़ी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें बड़गांव ब्लाक अध्यक्ष शांता गर्ग कृष्णा बैरागी देऊ गायरी रेखा वैष्णव ज्योति डांगी आशा प्रजापत उपस्थित थी।