मोबाईल की दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़। थानाधिकारी रमेशचन्द्र पुलिस थाना सालमगढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना सालमगढ के प्रकरण संख्या 100/2023 धारा 457,380 में मोबाईल की दुकान में चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी ने बताया की दिनांक 04.06.2023 को प्रार्थी सुनिल पिता राधेश्याम उम्र 21 साल निवासी दलोट ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी दलोट बस स्टेण्ड पर कृष्णा मोबाइल रिपेयरिंग के नाम से दुकान है। कल दिनांक 03.06.2023 को शाम 9 बजे दुकान बन्द करके घर चला गया । आज सुबह 7.30 बजे मे मेरी दुकान पर गया तो दुकान के अन्दर सामान बिखरा हुआ पड़ा अन्दर देखा तो विवो कम्पनी स्क्रीन मोबाइल वाय 20 व बाय 12 जी एंव सेमसंग जे7. रेडमी 7ए व कीपैड मोबाइल 10 कम मिले। जिसको रात्रि के समय अज्ञात चौरो द्वारा मोबाइल व चार्जर ब्लुटुथ, ग्लास कवर व अन्य सामान चुराकर ले गये। जिस पर थाना सालमगढ़ पर प्रकरण संख्या 100 / 2023 धारा 457.380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मामला चोरी व नकबजनी का होने से रमेशचंद्र थानाधिकारी सालमगढ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठीत टीम द्वारा सर्कल में अज्ञात आरोपीयों की तलास करने के लिए थाने के पूर्व मे चोरी व नकबजनी के प्रकरणो मे चालानी मुल्जिमानो की तलाष की गई । जिस पर दिनेश पिता नाथु मीणा निवासी माण्डवजेर थाना घण्टाली, बादामीलाल पिता नाकुराम मीणा निवासी जरबालिया थाना घण्टाली को डिटेन कर पूछताछ की गई तो दिनेष, बादामीलाल द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। अभियुक्तगणो से पुछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी: दिनेश पिता नाथु मीणा निवासी माण्डवजेर थाना घण्टाली बादामीलाल पिता नाकुराम मीणा निवासी जरबालिया थाना घण्टाली।