मोबाईल चुराने का आदतन शातिर चोर गिरफ्तार व मोबाईल बरामद

प्रतापगढ़। थानाधिकारी प्रतापगढ रविंद्र सिंह ने बताया कि दिनांक 20.05.2023 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण में वांछित अभियुक्त देवेन्द्र पिता राजु हरिजन उम्र 27 साल निवासी नगर परिषद के पीछे हरीजन बस्ती थाना प्रतापगढ़ को गिरफतार कर माल मसलका मोबाईल बरामद कर बाद अनुसंधान के अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भीजवाया गया।
घटना दिनांक 15.05.2023 को नानालाल उर्फ धनराज मीणा पिता जीवा मीणा उम्र 33 साल निवासी डोडियारखेडा प्रतापगढ़ थाना प्रतापगढ़ हाल गौतम नगर प्रतापगढ़ ने प्रकरण दर्ज करवाया कि दिनांक 15.05.2023 को सुबह करीब 07.00 बजे के लगभग मेरा मोबाईल विवो कम्पनी का देवेन्द्र हरीजन चुरा कर ले गया। प्रकरण दर्ज कर मेरा उक्त मोबाईल बरामद किया जावे रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 210/2023 धारा 380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। एवं घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी थाना प्रतापगढ रविंद्र सिंह की टीम ने प्रकरण में वांछित अभियुक्त देवेन्द्र पिता राजु हरिजन उम्र 27 साल निवासी नगर परिषद के पीछे हरीजन बस्ती थाना प्रतापगढ की तलाश की गई जो अपनी सकुनत से रूहपोश था। मुखबीर की सूचना पर प्रकरण में वांछित अभियुक्त देवेन्द्र पिता राजु हरिजन उम्र 27 साल निवासी नगर परिषद के पीछे हरीजन बस्ती थाना प्रतापगढ को दिनांक 20.05.2023 को उसके घर से डिटेन कर गिरफतार किया एवं प्रकरण का माल मसलका मोबाइल बरामद किया गया। अभियुक्त देवेन्द्र हरीजन थाना प्रतापगढ़ का एचएस होकर नकबजनी व चोरी करने का आदी होने से धारा 413 नादस का इजाफा किया जाकर बाद अनुसंधान के अभियुक्त देवेन्द्र हरीजन को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भीजवाया गया।