मोहब्बत सिंह राठौड़ के प्रबंध निदेशक पद पर तीसरी बार निर्वाचीत होने पर विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन ,19 फरवरीI भूपाल नोबल संस्थान उदयपुर के हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में प्रबंध निदेशक पद पर मोहब्बत सिंह राठौड रूपा खेड़ी के तीसरी बार निर्वाचित होने पर विभिन्न संगठनों की ओर से उनका रविवार को स्वागत किया गया Iमोहब्बत सिंह राठौड़ के प्रबंध निदेशक पद पर निर्वाचन होने के बाद पहली बार कपासन क्षेत्र में आने पर रूपा खेड़ी रावले में भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष पंकज सिरोया ,ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर टेलर, नगरपालिका परिवार के प्रतिनिधि अशोक विजयवर्गीय ,भागीरथ चंदेल, मनीष बारेगामा , गौरव दाधीच एवं रामचंद्र कीर ,नारायण लाल कीर, गोपाल लाल कीर ,नंदलाल कीर ,गिसू लाल तेली ,मिट्ठू लाल लोहार ,मुकद्दर हुसैन ,प्रियांशु विजयवर्गीय आदि ने राठौड़ को माला एवं केसरिया दुपट्टा तथा मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत करते हुए मुंह मीठा कराया ,इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया एवं नंदकिशोर टेलर ने कपासन क्षेत्र की ओर से शुभकामना देते हुए उनके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना कीI