होम

मौसम अपडेट : मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, 5 जनवरी से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना | The News Day

मौसम विभाग के अनुसार- 5 जनवरी से इंदौर सहित प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है
भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के कई शहरों में कोहरे का कहर देखने को मिला है। वहीं, मौसम में होने वाले बदलाव के साथ ही ठंड और बढऩे की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार 5 जनवरी से MP में हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। 5 जनवरी से प्रदेश के इन जिलों में दिन में भी ज्यादा ठंड रहेगी।

5 जनवरी से हल्की बारिश की संभावना :

मिली जानकारी के मुताबिक, आज से उत्तरी पाकिस्तान व पंजाब में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके बाद 7 जनवरी को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में 5 से 9 जनवरी तक इंदौर सहित प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार- 5 जनवरी को इंदौर में बूंदाबांदी और 6 जनवरी को बारिश के साथ ओलावृष्ठि भी होने की संभावना है, 5 से 7जनवरी के बीच ग्वालियर सहित संभाग में बारिश, ओलावृष्टि के आसार हैं।

आज इन जिलों में यलो अलर्ट जारी :

बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी के बाद एक बार फिर मौसम बदलने लगा है, आज से मध्यप्रदेश में कई जिलों में दिन में ठंड रहेगी और तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। आज मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, निवाड़ी में कोहरा छाने के आसार है और तेज रफ्तार से हवा चल सकती है, मौसम विभाग ने इन जिलों में यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।

आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में बुंदेलखड़, बघेलखंड और महाकौशल के इलाकों में ठंड तेज है बल्कि इंदौर शहर, राजधानी भोपाल, ग्वालियर-चंबल और उज्जैन संभागों में अपेक्षाकृत कम है। चंबल के संभागों के दतिया, अशोक नगर, शिवपुरी, रायसेन, विदिशा, निवाड़ी, मंदसौर, रतलाम, सागर, छतरपुर, शहडोल, दमोह, पन्ना और कटनी में दिन में भी ज्यादा ठंड रहेगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button