मौसेरे भाई के कुएं में मिला युवक का शव:पुलिस के आते ही भाग गया, 7 दिन पहले परिवार ने करवाया था गुमशुदगी का मामला |


राजस्थान चितौड़गढ़ जिला के कनेरा क्षेत्र में कुएं से 7 दिन पुराना शव मिला है। शव को बांधकर प्लास्टिक के बोरे में डालकर फेंका गया था। पुलिस को मृतक के मौसेरे भाई पर शक है। उसके कुएं से ही शव बरामद किया गया, जिसके बाद वह फरार हो गया। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया।
मौसेरा भाई फरार थानाधिकारी ने बताया कि 19 साल का प्रहलाद पुत्र बाबूलाल धाकड़ 15 दिसंबर से लापता था। परिवार ने उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। जांच के दौरान युवक के मौसेरे भाई शिव लाल धाकड़ (27) के कुएं से शव बरामद किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि शिवलाल पर पहले से शक था। पूछताछ के दौरान उसने काफी गुमराह किया। उस पर नजर रखी जा रही थी। उसके कुएं तक पहुंचे तो वह फरार हो गया।
चाय की दुकान पर प्रह्लाद को आया था किसी का फ़ोन
प्रहलाद के घर वालों का भी कहना है कि शिवलाल धाकड़ अपराधिक प्रवृत्ति का है। गांव के ही एक चाय की दुकान लगाने वाले ने बताया कि प्रहलाद 15 की शाम को चाय पीने आया था। उस दौरान किसी ने उसको फोन किया था। फोन करने वाले ने उसे अकेले बुलाया और वह उठकर चला गया। उसके बाद से ही प्रह्लाद लापता था। प्रह्लाद का मोबाइल भी गायब है।