यातायात पुलिस द्वारा बाल वाहनी की बैठक आयोजित, बाल वाहनों की चैकिंग की गई स्कूल बसों के कागजात चैंक किये गये

यातायात पुलिस द्वारा बाल वाहनी की बैठक आयोजित,
बाल वाहनों की चैकिंग की गई स्कूल बसों के कागजात चैंक किये गये
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात राजस्थान के आदेश क्रमांक 896-940 दिनांक 17.02.2022 की पालना में आज दिनांक 19.02.2022 को जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में यातायात शाखा प्रभारी छबीलाल उ.नि मय जाप्ता द्वारा बाल वाहनी की बैठक आयोजित करने व छात्र छात्राओं को सुरक्षित सुविधाजनक वाहन व्यवस्था की जांच अभियान के दौरान दिनांक 18 . 02.2022 से 25.02.2022 के तहत विद्यालय आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर संस्था प्रधान सुमन विद्यालय महिला विद्या मंदिर संस्था प्रधान आशुतोष व सेंट पॉल स्कूल बांसवाडा रोड के संस्था प्रधान फादर विलियम्स व स्कूल बसों के चालक व परिचालक के साथ शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों के साथ बाल वाहिनी योजना शक्ति से लागू करने हेतू विद्यालय में जाकर वार्तालाप व मिटिंग का आयोजन कर पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना कराने हेतू ब्रीफिंग की गई व चालक परिचालकों से बाल वाहिनी दुर्घटनाओं में सुरक्षाओं के संबंध में जानकारी दी जाकर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतू विशेष दिशा निर्देश दिये गये ।
बाल वाहनों की चैकिंग की गई स्कूल बसों के कागजात चैंक किये गये ।
अभियान दिनांक 18.02.2022 से 25.02.2022 तक विशेष अभियान चलाकर प्रतापगढ़ शहर के सभी स्कूलों में जाकर संस्था प्रधानों के साथ स्कूल बसों के चालक व परिचालकों के साथ मीटिंग लेकर ब्रीफिंग ली जाकर आवश्यक दस्तावेज के बारे में जानकारी दी गई । फस्ट एण्ड बॉक्स , लाईसेंस चैक किए जाकर विधि सम्मन कार्यवाही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की जायेगी ।
व अधिक से अधिक दुर्घटनाओं की रोकथाम व दुर्घटनाओं में कमी के प्रयास किये जायेगे । डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )