यातायात सुचारू करने पहुंचे यातायात कर्मी से उलजा ठेला व्यवसाई

Chautha Samay@ Kapasan News
कपासन
कस्बे के पांच बत्ती चौराहा पर यातायात पुलिस की ओर से फल और सब्जियों के लगे ठेलों को हटाने और व्यवस्थित करने के दौरान एक फल व्यवसाई से यातायात पुलिसकर्मी की झड़प हो गई। सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला धक्का मुक्की के साथ मारपीट तक पहुंच गया। सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और मामला शांत करवाया। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से थाने में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया। कस्बे में यातायात व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से मात्र एक यातायात पुलिस का जवान तैनात हैं। शनिवार को बस स्टैंड के पास जब यातायात पुलिसकर्मी वहां खड़ी फलों सब्जियों की ठेला गाड़ियों को हटा रहा था।उस दौरान उसकी एक ठेले पर फल बेचने वाले से बहस हो गई हो गई। विवाद धक्का मुक्की के साथ मारपीट तक पहुंच गया। सूचना पर थाने से एएसआई सुभाष यादव मय जाप्ता मौके पर पंहूचे और मामला शांत किया। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से थाने में किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।